20 हजार यात्रियों को 15 तीर्थ फ्री के घुमाएगी राजस्थान सरकार:वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा के आवेदन शुरू, ट्रेन-हवाई जहाज से होगा सफर

जयपुर (हमारा वतन) भारत-नेपाल के 15 तीर्थ स्थलों की यात्रा करवाने के लिए अशोक गहलोत सरकार ने वरिष्ठ नागरिक फ्री तीर्थ यात्रा को फिर से शुरू किया है। इस योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया आज शुरू हो गई, जो 10 जुलाई तक चलेगी। इस योजना में राज्य के 20 हजार बुजुर्गो को यात्रा करवाई जाएगी, जो ट्रेन और हवाई जहाज के जरिए होगी।

इस यात्रा में उन व्यक्तियों को नहीं ले जाया जाएगा जो शारीरिक एवं मानसिक रूप से सक्षम न हो। किसी प्रकार के संक्रामक रोग जैसे टी.बी., कांजेस्टिव, कार्डियक, श्वास में अवरोध, कोरोनरी अपर्याप्तता, कोरोनरी थ्रोम्बोसिस, मानसिक व्याधि, कुष्ठ आदि रोग से ग्रसित होगा ताे उसे यात्रा के लिए नहीं ले जाया जाएगा। ऐसे आवेदक जिनकी उम्र 70 साल से अधिक है और जीवन साथी साथ में यात्रा नहीं कर रहे हैं तो वह अन्य व्यक्ति को सहायक के रूप में ले जा सकेंगे।

इन 7 जिलों से चलेगी ट्रेन :-
ट्रेन से यात्रा करने वाले लोगों को राज्य के 7 अलग-अलग जिलों से ट्रेन उपलब्ध होगी। ये ट्रेन जयपुर, जोधपुर, उदयपुर, कोटा, भरतपुर, बीकानेर और अजमेर जिलों से चलेगी। ट्रेन से 18 हजार बुजुर्गो को यात्रा करवाई जाएगी, जबकि 2 हजार बुजुर्गो हवाई जहाज से नई दिल्ली से नेपाल लेकर जाएंगे। ये यात्रा मानसून के बाद सितम्बर-अक्टूबर के महीने में शुरू की जाएगी।

इस प्रकार होगी आवेदन की प्रक्रिया :- 
आवेदन देवस्थान विभाग की वेबसाइट https://devasthan.rajasthan.gov.in पर दिए लिंक के जरिए कर सकेंगे। आवेदन के समय जनआधार कार्ड होना जरूरी है। जनआधार कार्ड नहीं होने पर अगर उसका रजिस्ट्रेशन नंबर है तो भी आवेदन किया जा सकेगा। आवेदन करने वालों के वैक्सीन की दोनों डोज लगी होनी चाहिए साथ ही आवेदन के दौरान मेडिकल ऑफिसर से यात्रा के लिए फिटनेस का सर्टिफिकेट भी देना होगा। आवेदन करते समय एक व्यक्ति 3 तीर्थ स्थलों की प्रायोरिटी दे सकता है। यात्रा के लिए आने वाले आवेदनों की लॉटरी निकली जाएगी, जिसमें सफल होने वाले 20 हजार आवेदकों को ही यात्रा पर लेकर जाएंगे।

इन तीर्थ स्थलों पर करवाई जाएगी यात्रा :-
ट्रेन के जरिए रामेश्वरम (मदुरई), जगन्नाथपुरी, तिरूपति, द्वारकापुरी-सोमनाथ, वैष्णो देवी-अमृतसर, प्रयागराज-वाराणसी, मथुरा-वृंदावन, सम्मेदशिखर-पावापुरी, उज्जैन-औंकारेशवर, गंगासागर (कोलकाता), कामाख्या (गुवाहाटी), हरिद्वार-ऋषिकेश, बिहार शरीफ और वेलनकानी चर्च (तमिलनाडु) की यात्रा करवाई जाएगी। वहीं पशुपतिनाथ-काठमांडू की यात्रा हवाई जहाज से करवाई जाएगी।

रिपोर्ट – राम गोपाल सैनी 

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

विडियो देखने के लिए –  https://www.youtube.com/channel/UCyLYDgEx77MdDrdM8-vq76A

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9214996258, 7014468512,9929701157.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *