कार्बन सोखने वाली दुनिया की सबसे बड़ी मशीन

आइसलैंड (हमारा वतन) दुनिया में मौजूदा दौर की सबसे बड़ी आपदा ग्लोबल वार्मिग है और उससे उपजी तमाम विपदाओं से मुक्ति का हथियार मिलने का दावा किया जा रहा है। आइसलैंड में स्थापित की गई कार्बन सोखने की सबसे बड़ी मशीन को चालू कर दिया है। दावा किया जा रहा है कि इस मशीन से वायुमंडल में दिनोंदिन बढ़ रही ग्रीन हाउस गैसों को अवशोषित करके खत्म किया जा सकेगा।

ओरका नामक इस मशीन को ज्यूरिख की कंपनी क्लाइमवर्क्‍स ने आइसलैंड के हेलीशेवाई पावर स्टेशन पर स्थापित किया है। 1.5 करोड़ डालर (110 करोड़ रुपये) की लागत से तैयार इस मशीन ने बुधवार से काम करना शुरू किया है।

यह मशीन सीधे वायुमंडल से कार्बन डाई आक्साइड को सोखेगी। हर साल करीब 4000 टन कार्बन सोखने की इसकी क्षमता है। कार्बन की यह मात्र 790 कारों द्वारा साल भर किए जाने वाले उत्सर्जन के बराबर है।

 कार्बन सोखने की दुनिया की सबसे बड़ी मशीन होने के बावजूद भी इस दिशा में यह कदम ऊंट के मुंह में जीरा ही साबित होगा। अंतरराष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी के अनुसार पिछले साल दुनिया में कुल कार्बन डाई आक्साइड का उत्सर्जन 34.7 अरब टन था। इस लिहाज से मशीन का अवशोषण कुल उत्सर्जन का बहुत मामूली हिस्सा साबित होगा।

वैज्ञानिकों का मानना है कि अगर ऐसी मशीनों का सघन जाल दुनिया में खड़ा कर दिया जाए तो जल्द ही हम फिर से पुरानी दुनिया में लौट सकते हैं।

ओरका में धातु के वायु शुद्ध करने वाले कई उपकरण लगे हैं जो पंखों की मदद से वहां के वायुमंडल में मौजूद ग्रीन हाउस गैसों को अवशोषित करते हैं। गैस को बाहर निकालने से पहले इसे केमिकल फिल्टर से गुजारा जाता है। इसके बाद कार्बन डाई आक्साइड को भूमिगत करके दबा दिया जाता है।

अपने नाम के अनुरूप ही यह तकनीक काम करती है। विशालकाय पंखे वायुमंडल की हवा को जलीय विलयन से गुजारते हैं जहां कार्बन डाई आक्साइड को सोख लिया जाता है। इस अवशोषित कार्बन को गर्म करके या अन्य रासायनिक अभिक्रियाओं द्वारा कार्बन के अन्य उत्पाद तैयार किए जा सकते हैं।

वैज्ञानिकों का मानना है कि दुनिया के लिए खतरनाक बनी हुई कार्बन डाई आक्साइड को स्थायी रूप से जमीन की बहुत गहराई में दबाया जा सकता है। या इससे ईंधन, केमिकल, बिल्डिंग मैटेरियल और अन्य उत्पाद तैयार किए जा सकते हैं।

रिपोर्ट – राम गोपाल सैनी 

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

विडियो देखने के लिए –  https://www.youtube.com/channel/UCyLYDgEx77MdDrdM8-vq76A

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9214996258, 7014468512,9929701157.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *