जन्मदिवस पर थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों के लिए किया स्वेच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन

जयपुर (हमारा वतन) एंकर प्रीती सक्सैना के जन्मदिन एवं “अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस” के अवसर पर थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों के लिए स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किया गया | जिसमे लगभग 60 से भी ऊपर रक्तदाताओ ने रक्तदान किया व स्वयं एंकर प्रीती सक्सैना ने 27वीं बार रक्तदान किया।

एंकर प्रीती सक्सैना ने बताया कि रक्तदान शिविर में एकत्र होने वाला रक्त थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों को नि:शुल्क उपलब्ध कराया जाएगा। शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद महोदय रामचरण बोहरा ने पधार कर रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया और उन्होंने कहा रक्तदान एक ऐसा दान है जिसके बारे में आपको स्वयं को पता नहीं होता कि आप का दिया हुआ रक्तदान किस के काम आएगा, रक्तदान महादान है।

इस दौरान कार्यक्रम में पूर्व महापौर ज्योति खंडेलवाल, पूर्व उपमहापौर मनोज भारद्वाज, सफारी ग्रुप के एम डी पवन गोयल, राजकुमार शर्मा, गोपाल शर्मा, सुभाष गोयल, शरद खंडेलवाल, मुकेश बिवाल, अजय अग्रवाल, ओ पी गग्गर, एन एस नेगी, प्रशांत नेगी,श्याम जांगिड़, जीतू स्वामी, आलोक अग्रवाल, सुधीर जैन, सूर्यकांत सिंह, शशिकांत सिंह, विनय पाराशर, कन्नू मेहता, कोमल चौहान, हर्षिता शर्मा, आतिश लोड़ा, गुल त्यागी, शालिनी माथुर, शुभम चतुर्वेदी, डॉ आर के गुप्ता, डॉ अमित शर्मा, डॉ महावीर सैनी, डॉक्टर लोकेश, डॉ अनिल, डॉ सुनीता,शंकर सिंह खंगारोत, सुनील बियोत्रा, अनिल बाफना, नवल किशोर, दीपक सैनी, माधुरी कुमार, लवीना केशवानी, मेघा, शशि केडिया, अक्षत, राजीव अरोड़ा, कल्याण सिंह, शान्ति भटनागर, पवन अग्रवाल, विकास खटोर, विकास भाटिया,थैलेसीमिया चिल्ड्रन सोसायटी के अध्यक्ष नरेश भाटिया कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

इस शिविर में डॉक्टर लोकेंद्र त्यागी, मनीष पोसिक, शंभू कुमावत, इमरान खान, इमदाद खान, धर्मवीर, अशोक बैरवा, हरकेश मीणा, अंकित विजयवर्गीय, अक्षत मित्तल, तुषार मेहरबान, अजय शर्मा, सुरजीत गोठवाल, मुबारक अली, मकसूद अली, आसिफ टीपू खान, मकसूद खान, बबलू, राजवीर चाहर, मनीष चौहान, गोपाल सेन, जितेश जाट, दीपक तांबी, आलोक अग्रवाल, राहुल कुमार सेन, रामकुमार, कृष्ण कुमार सैनी, मुकेश सैनी, अभिषेक शर्मा, परितोष शर्मा, महमूद अहमद, मनीष ग्रेनीवाल, सुवित कौशिक, ईशा शर्मा, डॉक्टर कुलविंदर सिंह, गौरव, कौशल, अंकुर, साकेत कालरा, शैलेंद्र शर्मा, शशांक, कमलेश शर्मा, एंजेल त्यागी, डॉ महावीर सैनी,अर्जुन सारण, अजय महर्षि, नकुल शर्मा, मनीष शर्मा, विनय पाराशर, प्रीती सक्सैना सहित अन्य रक्तदाताओं ने थैलेसीमिया के बच्चों के लिए रक्तदान किया । शहर के गणमान्य लोग ने भी मौजूद रहकर रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया ।

रिपोर्ट – राम गोपाल सैनी

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

विडियो देखने के लिए –  https://www.youtube.com/channel/UCyLYDgEx77MdDrdM8-vq76A

अपने आसपास की खबरों, लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9214996258, 7014468512,9929701157.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *