संचिना की बाल प्रतिभाओं का सम्मान समारोह हुआ आयोजित

शाहपुरा / जयपुर (हमारा वतन) शाहपुरा में गत दिनों बारहठ जयंती समारोह में प्रस्तुति में संचिना के बाल कलाकारों द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर संचिना की ओर से उनका सम्मान समारोह आयोजित किया गया। फिल्मकलाकार व रंगकर्मी अनिल दाधीच के मुख्य आतिथ्य एवं शिक्षा विभाग के पूर्व उपनिदेशक तेजपाल उपाध्याय की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में संचिना के तीन कलाकारों का स्मृतिचिन्ह एवं प्रमाण पत्र भेंट कर सम्मान किया गया। कलाकारों में हिरवा दीक्षित, अंशु शर्मा, दीपांश पारीक रहे। इन्होंने दो दृश्य में कुंवर प्रताप सिंह के बाल्यकाल व अंतिम समय तक के चित्रण मंच पर किया। इस मौके पर संचिना की ओर से रंगकर्मी अनिल दाधीच का भी साफा बंधवाकर सम्मान किया गया।

सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए रंगकर्मी अनिल दाधीच ने कहा कि थियेटर का क्रेज आज भी जिन्दा है। थियेटर के लिए ग्रामीण क्षेत्र आज के दौर में भी ज्यादा प्रांसगिक है। गावों से जाने वाले कलाकार ही देश व दुनिया में अच्छा शो कर रहे है। उन्होंने कहा कि बच्चों के साथ अन्य लोगों को भी जागरूक करना जरूरी है। उन्होंने शाहपुरा में संचिना की ओर से बाल प्रतिभाओं को निखारने के लिए किये जा रहे प्रयासों की सराहना की।

इस मौके पर कवि व गीतकार डॉ. कैलाश मंडेला ने कहा कि कला में डूब कर ही पांरगत हुआ जा सकता है। शाहपुरा ने देश को कई कलाकार दिये है। शाहपुरा में ऐसा माहौल प्रांरभ से ही शिक्षकों ने दिया जिससे आज हर क्षेत्र में कलाकार कार्य कर रहे है। उन्होंने प्रतिभाओं को निखारने के लिए संचिना द्वारा किये जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि समन्वित प्रयासों से कला के क्षेत्र में काम करने की खूब गुंजाईश है। शिक्षा विभाग के पूर्व उपनिदेशक तेजपाल उपाध्याय ने कहा कि रंगकर्म, गीत, संगीत, कहानी लेखन, नाटक लेखन, चित्रकला सहित अन्य विधाओं में शाहपुरा में जो माहौल है, उसे निरंतरता बनाये रखने के लिए सामूहिक प्रयास भी निरंतर रखने होगें।

संचिना महासचिव सत्येंद्र मंडेला ने सभी का स्वागत करते हुए रंगकर्मी अनिल दाधीच का परिचय देते हुए संचिना की गतिविधियों की जानकारी दी। संचिना अध्यक्ष रामप्रसाद पारीक ने अनिल दाधीच का सम्मान करते हुए कहा कि शाहपुरा में बाल प्रतिभाओं के साथ अब वृहद स्तर पर नाटक का आयोजन किया जायेगा। इसके अलावा चित्रकला से संबंधी प्रदर्शनी व नाटक का शो आयोजित किया जायेगा।

इस दौरान समारोह में अणुव्रत समिति के सचिव गोपाल पंचोली, पूर्व सैनिक परिषद के गणेशलाल फौजी, जिला सर्तकता समिति के सदस्य राजकुमार बैरवा, संचिना के प्रचार सचिव सत्यव्रत वैष्णव, साहित्य सृजन कला संगम के शिवप्रकाश जोशी, प्रेस क्लब महासचिव मूलचन्द पेसवानी, एडवोकेट दीपक पारीक मौजूद रहे।

रिपोर्ट – राम गोपाल सैनी

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

विडियो देखने के लिए –  https://www.youtube.com/channel/UCyLYDgEx77MdDrdM8-vq76A

अपने आसपास की खबरों, लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9214996258, 7014468512,9929701157.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *