• anmol jeevan thubnail

नेहरू युवा केन्द्र संगठन द्वारा दो दिवसीय राज्य स्तरीय युवा महोत्सव का हुआ समापन

जयपुर (हमारा वतन) युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के नेहरू युवा केन्द्र संगठन द्वारा दो दिवसीय राज्य स्तरीय युवा महोत्सव का समापन शुक्रवार को निम्स यूनिवर्सिटी जयपुर में हुआ। समापन समारोह में मुख्य अतिथि पद्म भूषण पैरालंपिक खिलाड़ी देवेंद्र झाझडिय़ा ने युवाओं से अपने अनुभव साझा करते हुए उन्हें कहा कि खुद पर यकीन करने से मंजिल मिलती है, युवाओं को अपनी प्रतिभा और लक्ष्य अनुसार प्रयासरत रहना चाहिए।

उन्होंने कहा कि दुनिया मे अनेक देशों की यात्रा के बाद लगा की भारत के नोजवान जैसे मेहनतकश लोग और कहीं नही है। उन्हें युवाओ को राष्ट्रनिर्माण के लिए प्रेरित किया। उन्होंने युवाओं को फिटनेस, नशा मुक्ति व लक्ष्य प्राप्ति के लिए निरंतर प्रयासरत रहने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि नशा युवाओं को उनके लक्ष्य से भटका सकती है। उन्होंने भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का भी गाँव गाँव तक पहुचाने में नेहरू युवा केन्द्र के स्वयंसेवको की सराहना की।

नेहरू युवा केन्द्र के क्षेत्रीय निदेशक डॉ भुवनेश जैन ने युवाओं से संवाद करते हुए कहा कि सृजनात्मक रुचियों को अपनी जीवन शैली में जोड़ना चाहिए। उन्होंने युवाओं को हौसला और उम्मीदों के साथ साथ सही दिशा में मेहनत करने की जरूरत बताई। निम्स यूनिवर्सिटी के निदेशक डॉ पंकज सिंह ने युवाओं को समाज के सर्वांगीण विकास व गरीब कल्याण के लिए प्रेरित करते हुए चरित्र निर्माण पर ज़ोर दिया

नेहरू युवा केन्द्र के राज्य निदेशक महेंद्र सिंह सिसोदिया ने इस अवसर पर दो दिवसीय युवा उत्सव का प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए, युवाओं को समाजोपयोगी गतिविधियों से जुड़े रहने का आव्हान किया। कार्यक्रम में नेहरू युवा केन्द्र संगठन के जिला युवा अधिकारी मंगल राम जाखड़, हर्षित खंडेलवाल, मोहित चौधरी, रीना केसरिया व नेशनल यूथ अवार्ड विनर कुलदीप वर्मा, रामदयाल सेन, शिवराज चौधरी, केंद्रीय सूचना ब्यूरो से महावीर सिंह उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में क्रमशः पांच प्रतियोगिता सांस्कृतिक कार्यक्रम, भाषण प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता, कविता प्रतियोगिता, फोटोग्राफी प्रतियोगिता आयोजित की गई। कार्यक्रम में प्रतियोगिताओ की थीम माननीय प्रधानंत्री नरेंद्र मोदी के अमृत काल के पंच प्रण पर आधारित भारत@2047 का विजन थी। प्रतियोगिताओं में विजेता रहे युवाओ को नकद पुरस्कार, ट्राफी व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में युवाओं के बीच विचारों का आदान प्रदान कार्यक्रम भी आयोजित किया गया।

सांस्कृतिक प्रतियोगिता में प्रथम विजेता उदयपुर से निमिषा एन्ड ग्रुप को रुपये 40000 का नकद, द्वितीय विजेता बूंदी से हिमांशु एन्ड ग्रुप को रुपये 25000 का नकद व तृतीय विजेता अलवर से सोनिया एन्ड ग्रुप को रुपये 15000 का नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में राज्य के सभी जिलों से आये युवा प्रतिभागियों ने अपने हुनर व संस्कृति का प्रर्दशन करते हुये समा बाँध दिया। देशभक्ति, राष्ट्रनिर्माण, सामाजिक व धार्मिक लोकनृत्य जैसी प्रस्तुतियों में युवाओं ने भाग लिया।

कार्यक्रम के निर्णयक मंडल में भाषण प्रतियोगिता में प्रथम विजेता सीकर से कनिष्का शर्मा को रुपये 15000 का नकद, द्वितीय विजेता राजसंमद की मृदुला वैरागी को रुपये 7500 का नकद व तृतीय विजेता पाली से कृतिका गहलोत को रुपये 5000 का नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम विजेता चुरू से भीवराज मेघवाल को रुपये 15000 का नकद, द्वितीय विजेता दोसा से प्रवीण महावर को रुपये 7500 का नकद व तृतीय विजेता जोधपुर से दिव्यांशु को रुपये 5000 का नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

कविता प्रतियोगिता में प्रथम विजेता डूंगरपुर से मेघा शर्मा को रुपये 15000 का नकद, द्वितीय विजेता अजमेर से आरती मीना को रुपये 7500 का नकद व तृतीय विजेता बीकानेर से जितेंद्र नायक को रुपये 5000 का नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

फोटोग्राफी प्रतियोगिता में प्रथम विजेता अलवर के पुष्प दुलानी को रुपये 15000 का नकद, द्वितीय विजेता बारां के नीतिन जांगिड़ को रुपये 7500 का नकद व तृतीय विजेता प्रतापगढ़ से मोनिका मालवीया को रुपये 5000 का नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। राज्य स्तर पर विजेता प्रतिभागी राष्ट्रीय स्तर पर होने वाले युवा उत्सव में भाग लेंगे।

कार्यक्रम के निर्णायक मंडल की भूमिका में महेश प्रजापति, रमाकांत गौतम व नरेश कुमार स्वामी ने पेंटिंग प्रतियोगिता में निर्णयक की भूमिका निभाई। शिवजीराम बिलपुरी, ललिता भोला और गुलाब बत्रा ने कविता लेखन प्रतियोगिता में निर्णयक की भूमिका निभाई ।

मोबाइल फोटोग्राफी में संजय कुमावत, विपुल शर्मा और दिवाकर ने निर्णयक की भूमिका निभाई। सोमेश कुमार सिंह, श्याम सुंदर शर्मा और बालमुकुंद ओझा ने भाषण प्रतियोगिता में निर्णयक की भूमिका में रहे। अंकिता कुमारी, जवाहर कला केंद्र से अशोक राही और राजीव आचार्य ने सामूहिक सांस्कृतिक प्रतियोगिता में निर्णयक की भूमिका अदा की ।

कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा युवाओं की जानकारी व जागरूकता हेतु स्टॉल व प्रदर्शनी भी लगाई गई। प्रमुख विभागों में मिलेट्स विकास निदेशालय ने कृषि, कम्युनिटी फ़ॉर सेफर रोड्स ने रोड सेफ्टी, केंद्रीय पेट्रोलियम अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संस्थान ने कौशल विकास, रेपिड एक्शन फोर्स ने आत्मरक्षा, निम्स हार्ट एन्ड ब्रेन हॉस्पीटल ने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, पत्र सूचना कार्यालय ने भारत सरकार की फ्लैगशिप योजनाओ, राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान ने योग व आयुर्वेद विषय पर प्रदर्शनी लगाकर युवाओं का मार्गदर्शन दिया।

रिपोर्ट – राम गोपाल सैनी

हमसे जुड़ें :-

Facebook : – https://www.facebook.com/hamara.watan.750

Tweeter :- https://twitter.com/HamaraWatan3

Instagram :- https://www.instagram.com/hamarawatan65/

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

विडियो देखने के लिए – https://www.youtube.com/channel/UCyLYDgEx77MdDrdM8-vq76A

अपने आसपास की खबरों, लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9214996258, 7014468512,9929701157

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *