कोरोना हराने की दौड़ में बुजुर्गों में मची होड़़

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

सीकर (हमारा वतन) नीमकाथाना क्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गुहाला के प्रांगण में आज फिर वैक्सीनेशन के लिए बुजुर्गों की उमड़ी भीड़ ने पुनः यह साबित कर दिया कि अब शत प्रतिशत टीकाकरण करवाकर ही कोरोना पर जीत हासिल करेंगे।
आज प्रातः साढ़े दस बजे से विद्यालय परिसर में 45 से अधिक आयुवर्ग के लिए द्वितीय डोज हेतू वैक्सीनेशन कार्य शुरू किया गया। जिसमें राज्य सरकार द्वारा जारी एडवाइजरी की पालना करते हुए, पूर्ण अनुशासन के साथ कोरोना को हराने के लिए बुजुर्गों में वैक्सीनेशन के लिए लगी लंबी-लंबी कतारों का नजारा देखकर यह साफ झलक रहा था कि अब सभी आयुवर्ग के बुजुर्ग अपने स्वास्थ्य को लेकर बहुत सजग और सावधान है।
इस दौरान उपखण्ड अधिकारी नीमकाथाना बृजेश गुप्ता के दिशानिर्देशों अनुसार मध्याह्न 12बजे विकास अधिकारी राजूराम सैनी व पीईओ गजेन्द्र नेहरा ने क्लॉज वॉच दौरान किया तथा समस्त टीकाकरण व्यवस्थाओं का जायजा किया। ग्राम स्तरीय कोर कमेटी सदस्यों की इस कार्य के प्रति कर्त्तव्यनिष्ठा को अनुकरणीय बताया। शांतिपूर्ण तरीक़े से अपनी बारी का इन्तजार करते बुजुर्ग महिलाओं व पुरुषों की लगी कतारों को देखकर अनुशासित व्यवहार के लिए धन्यवाद दिया। उपस्थित लोगों को हस्तनिर्मित माक्स व
मेरा गाँव – मेरी जिम्मेदारी ।
मेरा आँगन, मेरा गाँव
रहे स्वस्थ इसकी छाँव।
के पंपलेट्स वितरित किये।
सायंकाल साढ़े पाँच बजे तक 360 बुजुर्गों ने साइट स्थल पर पहुँचकर टीकाकरण का लाभ लिया।
इस दौरान पीईईओ मदनलाल वर्मा, बीएलओ महेन्द्र सिंह कटारिया, रामजीलाल चेजारा, भींवाराम कल्याणियाँ, नेमीचंद जाँगिड़,डॉ.अनिल लाठर, वैक्सीनेटर ऑफिसर बलकेश, सुरेश यादव, लेखाकार बहादुर मल,महेन्द्र भार्गव,सुपरविजन कर्त्ता रामस्वरूप चेजारा एवं विद्यालय चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी श्रवण कुमार की शिविर में सेवाएं प्रशंसनीय रही।

– रिपोर्ट : राम गोपाल सैनी 

हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

” हमारा वतन ” कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9214996258, 7014468512,9929701157.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *