सुकून सुर रागिनी ग्रुप के संगीत कार्यक्रम में सिंगर्स ने बांधा समां

जयपुर (हमारा वतन) गुलाबी नगर जयपुर के राजापार्क स्थित स्थित क्लिक होटल में सुकून सुर रागिनी (एसएसआर) ग्रुप द्वारा म्यूजिकल कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया | कार्यक्रम की शुरुआत आए हुए अतिथियों ने माता सरस्वती के चित्र के समक्ष माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन कर किया |

ग्रुप फाउंडर नीरा राजबंशी ने बताया कि गुलाबी नगर जयपुर के उभरते गायक कलाकारों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दी,जिनको सुनकर उपस्थित सभी श्रोता और अतिथि झूमकर नाचने लगे | सभी ने कार्यक्रम की मुक्त कंठ से प्रशंसा की | इस दौरान नीरा राजबंशी ने जल्द ही एक नया कार्यक्रम लॉन्च करने की घोषणा की |

कार्यक्रम में सिंगर्स ने आजा सनम मधुर चांदनी में हम, आने से उसके आए बहार, अजीब दास्तां है ये, आप जैसा कोई मेरी जिंदगी में आए, अजी रूठ कर अब कहां जाएगा, अफसाना लिख रही हूं, आपके हसीन रुख पर आज नया नूर है, आओ ना गले लगाओ ना ,बाहों में चले आओ, बहुत प्यार करते हैं तुमको सनम, बेकरार करके हमें यूं न जाइए ,बिंदिया चमकेगी चूड़ी खनकेगी, दिल के झरोखों में तुझको बिठाकर, फर्स्ट टाइम देखा ,हमने देखी है उन आंखों की, कह दूं तुम्हें या चुप रहूं, किसी की मुस्कुराहटों पे हो निसार, किसी नजर को तेरा इंतजार आज भी है, क्या यही प्यार है, लिखे जो खत तुझे, लिफ्ट करा दे, है अपना दिल तो आवारा, मेरे जैसी हसीना का दिल ,मुझे इश्क है तुझी से, ओ साथी रे ,प्यार हुआ चुपके से, रहे ना रहे हम हैं , सारा जमाना हसीनों का दीवाना, सैयां ले गई जिया, सजना है मुझे सजना के लिए, सोचेंगे तुम्हें प्यार करें कि नहीं, यह चांद सा रोशन चेहरा, माय हार्ट इस बीटिंग, मोहे रंग दो लाल, जब कोई बात बिगड़ जाए आदि गीतों पर जबरदस्त प्रस्तुतियां दी |

इस दौरान डॉक्टर डोली, उमा श्रीवास्तव, जितेंद्र नाग, नीरा राजबंशी, कर्नल बीएल माथुर, सरला पुरोहित, रीता शर्मा, संध्या टंडन, वीटा माथुर, रीना बरारा, अनुपम माथुर, कल्पना वेद ,मेहरुन्निसा अंसारी, अरुण गोयल, माया त्यागी, उमा श्रीवास्तव, डॉक्टर डोली, जितेंद्र नाग, अनुराग सिंह, राकेश श्रीवास्तव, राजीव मित्तल, अन्ना अशोक, दिनेश गोयल, रेखा गोयल, चंद्रकला ,राहुल दीक्षित ,अशोक माथुर ,डॉ. सुरभि पुरोहित, नवल सैनी ,गजराज भाटी ,निहारिका परिहार सीमा शाह ,स्वीटी टॉक सहित कई सिंगर्स ने प्रस्तुतियां दी | जितेंद्र नाग ने भावपूर्ण एंकरिंग भी की |

रिपोर्ट – राम गोपाल सैनी 

किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें – 9214996258,7014468512।

हमसे जुड़ें :-

फेसबुक:- https://www.facebook.com/hamara.watan.750

ट्वीटर:-  https://twitter.com/HamaraWatan3

इंस्टाग्राम:- https://www.instagram.com/hamarawatan65/

यूट्यूब:- https://www.youtube.com/channel/UCyLYDgEx77MdDrdM8-vq76A

जीवन अनमोल है, इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

वीडियो देखने के लिए – https://www.youtube.com/channel/UCyLYDgEx77MdDrdM8-vq76A

आपके आस-पास की खबरें, लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9214996258, 7014468512,9929701157

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *