मंत्री जोराराम कुमावत ने मंदिरों की जमीन से अतिक्रमण हटाने के लिए दी सख्त हिदायत

जयपुर (हमारा वतन) देवस्थान मंत्री जोराराम कुमावत की अध्यक्षता में देवस्थान विभाग की समीक्षा बैठक शासन सचिवालय में आयोजित हुई। बैठक में देवस्थान विभाग की वर्ष 2024-25 की बजट घोषणाओं की क्रियान्विति तथा वर्ष 2025-26 के बजट घोषणा पर विस्तार से चर्चा हुई। देवस्थान मंत्री ने अधिकारियों को बजट में स्वीकृत योजनाओं और कार्यों को शत प्रतिशत पूरा करने के निर्देश देते हुए कहा कि बजट में स्वीकृत कोई भी कार्य अधूरा नहीं रहना चाहिए। उन्होंने विभाग के अधिकारियों को बजट में स्वीकृत कार्यों को प्राथमिकता पर रखते हुए अपनी कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए।

उन्होंने बजट घोषणाओं की समयबद्ध क्रियान्विति के निर्देश दिए तथा गत वर्ष की बजट घोषणाओं के कार्य भी शीघ्र पूर्ण करवाने के निर्देश दिए। मंत्री  कुमावत ने राजस्थान व अन्य प्रदेशों में देवस्थान विभाग के मंदिरों के जीर्णोद्धार और मरम्मत कार्यों के लिए जल्द से जल्द डीपीआर बनाकर कार्य समय पर पूरा करने के निर्देश दिए।

बैठक में उन्होंने वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के तहत वर्ष-2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू करने के साथ ही सिन्धु दर्शन यात्रा योजना का संशोधित प्रारूप लागू करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। बैठक में सिख धर्म के प्रमुख तीर्थ स्थल श्री पटना साहिब व हजूर साहिब (नांदेड़) को भी वरिष्ठ नागरिक तीर्थ योजना में शामिल करने को लेकर चर्चा हुई। इसी तरह राजस्थान वाहिनी भारत गौरव पर्यटक ट्रेन के इंजन को भी आकर्षक बनाने का सुझाव दिया गया। बैठक के दौरान देवस्थान विभाग के प्रमुख मंदिरों में सुबह-शाम की आरती के ऑनलाइन दर्शन की व्यवस्था के लिए व्यापक कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए गए।

मंदिर भूमि पर अतिक्रमण करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई :-

देवस्थान मंत्री कुमावत ने मंदिरों की जमीन पर अतिक्रमण को लेकर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रदेशभर में जिला कलेक्टर्स व एसडीएम के सहयोग से अतिक्रमण चिन्हित कर उसे कब्जामुक्त किया जाए। साथ ही उन्होंने मंदिरों की आय बढाने के लिए कृषि योग्य भूमि पर बागवानी करने के लिए वर्षाकाल में फलदार पौधे लगाने के निर्देश दिए।

बेणेश्वर धाम व गोगामेड़ी के विकास को लेकर मंथन :-

विश्व प्रसिद्ध बेणेश्वर धाम व गोगामेड़ी के विकास को लेकर देवस्थान मंत्री कुमावत व राजस्थान धरोहर प्राधिकरण के अध्यक्ष ओंकार सिंह लखावत ने डीपीआर के आधार पर कार्य जल्द से जल्द शुरू करवाने के निर्देश दिए। इसके अलावा मेंहदीपुर बालाजी, रामदेवरा सहित अन्य मंदिरों की भी कार्ययोजना बनाने के लिए कहा गया। देवस्थान विभाग के रिक्त पदों को शीघ्र भरने के निर्देश भी श्री कुमावत ने दिए।

बैठक में देवस्थान विभाग के शासन सचिव कृष्णकांत पाठक, शासन उप सचिव आलोक सैनी, पर्यटन विभाग के संयुक्त सचिव एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

रिपोर्ट – राम गोपाल सैनी 

किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें – 9214996258,7014468512।

हमसे जुड़ें :-

फेसबुक:- https://www.facebook.com/hamara.watan.750

ट्वीटर:-  https://twitter.com/HamaraWatan3

इंस्टाग्राम:- https://www.instagram.com/hamarawatan65/

यूट्यूब:- https://www.youtube.com/channel/UCyLYDgEx77MdDrdM8-vq76A

जीवन अनमोल है, इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

वीडियो देखने के लिए – https://www.youtube.com/channel/UCyLYDgEx77MdDrdM8-vq76A

आपके आस-पास की खबरें, लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9214996258, 7014468512,9929701157

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *