राजस्थान प्री डीएलएड परीक्षा के परिणाम आज predeled.in पर होंगे घोषित

जयपुर (हमारा वतन) बीएसटीसी राजस्थान प्री डीएलएड परीक्षा 2022 के परिणाम आज एक नंवबर 2022 को घोषित किए जाएंगे। इस परीक्षा में करीब 6 लाख अभ्यर्थियों ने भाग लिया था। इस संबंध में राज्य के शिक्षा मंत्री डॉ बुलाकी दास कल्ला ने कल ट्वीट कर जानकारी दी। उन्होंने लिखा, “प्री डी एल एड परीक्षा 2022 का परीक्षा परिणाम आज दिनांक 1 नवंबर 2022 को दोपहर बाद जारी किया जाएगा। इस परीक्षा में 599294 अभ्यार्थी सम्मलित हुए।”

राजस्थान प्रारंभिक शिक्षा में अध्यापक बनने के लिए आवश्यक दो साल के अध्यापक शिक्षा पाठ्यक्रम डीएलएड में प्रवेश के लिए यह परीक्षा होती है। राजस्थान के 372 डीएलएड कॉलेजों की 25000 सीटों पर एडमिशन के लिए एंट्रेंस एग्जाम सितंबर में हुआ था जिसका रिजल्ट अब जारी किया जा रहा है। राजस्थान प्री डीएलएड परीक्षा 2022 के लिए 22 अगस्त से ऑनलाइन आवेदन शुरू हुए थे और 31 अगस्त 2022 तक आवेदन लिए गए थे। राज्य के 12वीं पास अभ्यर्थी अब सफल होने के बाद डीएलएड कॉलेजों में एडमिशन लेंगे।

राजस्थान प्री डीएलएड परीक्षा 2022 के नतीजे घोषित होने के बाद अभ्यर्थी अपना रिजल्ट वेबसाइट panjiyakpredeled.in या predeled.in पर चेक कर सकेंगे।

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

विडियो देखने के लिए –  https://www.youtube.com/channel/UCyLYDgEx77MdDrdM8-vq76A

अपने आसपास की खबरों, लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9214996258, 7014468512,9929701157.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *