गहलोत का बेरोजगारों को तोहफा, स्वास्थ्य क्षेत्र में 32,000 पदों के लिए बंपर भर्ती

जयपुर (हमारा वतन) राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने बेरोजगार अभ्यर्थियों को तोहफा दिया है। सीएम गहलोत ने स्वास्थ्य क्षेत्र में 32 हजार पदों की भर्तियों को मंजूरी दी है।  इनमें 1765 चिकित्सक, 7860 नर्सिंग ऑफिसर के पद शामिल है। मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार 2880 फार्मासिस्ट और 3739 महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता, 1090 सहायक रेडियोग्राफर, 2, 205 लेब टेक्नीशियन सहित कुल 19, 539 नियमित पद और 12,288 पद संविदा पद शामिल है।

सीएम अशोक गहलोत की इस मंजूरी से चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, चिकित्सा विभाग, राजमेस तथा झालावाड़ मेडिकल काॅलेज एवं अस्पताल में नियमित रिक्त पदों पर संबंधित सेवा नियमों के अनुसार भर्ती हो सकेगी। उक्त विभागों में रिक्त संविदा पदों पर राजस्थान काॅन्ट्रेक्चुअल हायरिंग टू सिविल पोस्ट रूल्स-2022 के तहत भर्ती की जाएगी।

बोनस अंक दिए जाएंगे – इन विभागों में कोविड महामारी के दौरान मार्च, 2020 से मार्च, 2022 तक के संविदा, तदर्थ आवश्यक अस्थाई आधार पर कार्यरत रहे तथा वर्तमान में भी कार्यरत कार्मिकों को आने वाली भर्तियों में बोनस अंक दिए जाएंगे। संविदा/ आवश्यक अस्थाई आधार पर नियुक्त कार्मिकों को दो वर्ष से कम अवधि पर 15, दो से तीन वर्ष की कार्य अवधि पर 20, तथा तीन वर्ष या इससे अधिक कार्य अवधि पर 30 बोनस अंक दिए जाएंगे।

रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे – मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार 2880 फार्मासिस्ट और 3739 महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता, 1090 सहायक रेडियोग्राफर, 2, 205 लेब टेक्नीशियन सहित कुल 19, 539 नियमित पद और 12,288 पद संविदा पद शामिल है। सीएम अशोक गहलोत की इस मंजूरी से चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, चिकित्सा विभाग, राजमेस तथा झालावाड़ मेडिकल काॅलेज एवं अस्पताल में नियमित रिक्त पदों पर संबंधित सेवा नियमों के अनुसार भर्ती हो सकेगी। उक्त विभागों में रिक्त संविदा पदों पर राजस्थान काॅन्ट्रेक्चुअल हायरिंग टू सिविल पोस्ट रूल्स-2022 के तहत भर्ती की जाएगी।

रिपोर्ट – राम गोपाल सैनी

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

विडियो देखने के लिए – https://www.youtube.com/channel/UCyLYDgEx77MdDrdM8-vq76A

अपने आसपास की खबरों, लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9214996258, 7014468512,9929701157.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *