रीट परीक्षा कल से, दो दिन सरकार की भी परीक्षा

जयपुर (हमारा वतन) राजस्थान में कल से रीट परीक्षा शुरू होने जा रही है। परीक्षा के आयोजन को लेकर अधिकारियों की नींद उड़ी हुई है। रीट परीक्षा के दौरान पर्चा लीक ना हो इसके लिए सख्त दिशा-निर्देश दिए गए हैं।इसके लिए पुलिस व प्रशासन की ओर से तैयारियां कर ली गई है।

रीट परीक्षा 23 व 24 जुलाई को होगी। राजस्थान में सबसे ज्यादा परीक्षार्थी जयपुर में परीक्षा देंगे। इसके लिए जयपुर जिला प्रशासन की ओर से पूरी तैयारियां कर ली गई है। जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित आज तैयारियों का रिव्यू करेंगे। रीट परीक्षा में किसी भी तरीके से कोई चूक नहीं हो सके। परीक्षा के दौरान कड़ी सुरक्षा को लेकर आज कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित संबंधित विभागों के अधिकारियों से तैयारियों का फीडबैक लेंगे। परीक्षा केन्द्रों के सभी कक्षों की मॉनिटरिंग पुलिस अभय कमाण्ड सेन्टर से की जाएगी। परीक्षा में नियुक्त किए गए सभी अधिकारी व कर्मचारी अब 24 जुलाई तक जिला स्तरीय परीक्षा संचालन समिति की अनुमति के बिना मुख्यालय नहीं छोड़ेगे एवं किसी भी तरह के अवकाश पर नहीं रहेंगे।

रीट परीक्षा में सभी परीक्षा केन्द्रों पर प्रवेश से पहले सभी परीक्षार्थियों की गहनता से जांच की जाएगी। रीट परीक्षा के लिए प्रश्न पत्र, ओएमआर शीट, परीक्षा केन्द्र एवं संग्रहण केन्द्रों की सुरक्षा व्यवस्था को कड़ी कर दिया गया है। स्ट्रांग रूम से प्रश्न पत्र का वितरण से लेकर परीक्षा समाप्ति तक प्रत्येक गतिविधि की वीडियोग्राफी की जाएगी। वहीं परीक्षा में काम आने वाले सभी वाहनों में जीपीएस लगा दिया गया है। जयपुर में रीट परीक्षा के लिए कुल 219 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। जिनमें 3 लाख 50 हजार 713 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। लेवल प्रथम में 72 हजार 553 और लेवल द्वितीय में 2 लाख 78 हजार 160 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। स्ट्रांग रूम, परीक्षा केन्द्र एवं ओएमआर संग्रहण केन्द्र पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।

प्रत्येक दिन दो-दो पारियों में 36744 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे। इसमें 4683 अभ्यर्थी प्रदेश के अन्य जिलों से परीक्षा में शामिल होने आएंगे। इनमें सर्वाधिक जयपुर के परीक्षार्थी शामिल हैं। परीक्षा को लेकर जिला मुख्यालय पर 24 केन्द्र बनाए गए हैं। इनमें 10 सरकारी व 14 निजी परीक्षा केन्द्र शामिल हैं।

रिपोर्ट – राम गोपाल सैनी 

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

विडियो देखने के लिए –  https://www.youtube.com/channel/UCyLYDgEx77MdDrdM8-vq76A

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9214996258, 7014468512,9929701157.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *