पलथाना में राजीव गांधी ग्रामीण और शहरी ओलंपिक खेल प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन

सीकर (हमारा वतन) ग्राम पंचायत स्तरीय राजीव गाँधी ग्रामीण ओलंपिक खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ सरपंच बनारसी देवी की अध्यक्षता, सेवानिवृत्त वरिष्ठ अध्यापक कल्याण सिंह शेखावत के मुख्य आतिथ्य एवं ग्रामीण जनों के सानिध्य में किया गया |

प्रधानाचार्य मांगीलाल शर्मा ने बताया कि शनिवार से प्रारम्भ होने वाली ग्रामीण ओलंपिक प्रतियोगिता में कबड्डी, खो -खो, बॉलीबॉल, फुटबॉल, क्रिकेट सहित अन्य खेलों में ग्राम पंचायत के 224 प्रतियोगियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है |

शुभारंभ कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि पूर्व प्राचार्य केशर सिंह बुरडक, एसडीएमसी सदस्य महेश पंवार, राजेन्द्र बुरडक, एसएमसी अध्यक्ष सुरजाराम, सूबेदार हरफूल सिंह बुरडक, सूबेदार रणधीर सिंह, सूबेदार सवाई सिंह शेखावत, सूबेदार घीसाराम बुरड़क, चिकित्सा अधिकारी डॉ. राकेश कुमार दानोदिया, कुरड़ाराम बुरडक, ओमप्रकाश शर्मा, पूर्व पंच रोशनलाल, थोरासी प्रधानाचार्या किरण, पटवारी विद्या देवी, ग्राम विकास अधिकारी अमृता एवं ग्रामवासियों की उपस्थिति में शपथ ली |

सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं वृक्षारोपण के बाद बॉलीबॉल का उदघाटन पलथाना व थोरासी के मध्य खेला गया | बॉलीबॉल में पलथाना एवँ महिला कबड्ड़ी में थोरासी की टीम विजयी रहीं | कार्यक्रम में उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं भामाशाहों ने खेल मैदानों के विकास हेतु सहयोग करने का आश्वासन दिया |

स्थानीय विधायक परसराम मोरदिया द्वारा इस वर्ष खेल स्टेडियम के लिए विधायक कोटे 8 लाख रुपयों की स्वीकृति दी है | खिलाड़ियों एवं ग्रामवासियों द्वारा उनका आभार व्यक्त किया गया | कार्यक्रम का संचालन व्याख्यता सुनीता एवं वरिष्ठ अध्यापक सुरेंद्र सिंह शेखावत ने किया | प्रतियोगिता संयोजक एवं व्याख्यता मुकेश कुमार ने धन्यवाद ज्ञापित किया |

रिपोर्ट – राम गोपाल सैनी

हमसे जुड़ें :-

Facebook : – https://www.facebook.com/hamara.watan.750

Tweeter :- https://twitter.com/HamaraWatan3

Instagram :- https://www.instagram.com/hamarawatan65/

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

विडियो देखने के लिए – https://www.youtube.com/channel/UCyLYDgEx77MdDrdM8-vq76A

अपने आसपास की खबरों, लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9214996258, 7014468512,9929701157.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *