चौमूं विधानसभा में शुरू हुआ 11 हजार बालिकाओं-महिलाओं से रक्षासूत्र बंधवाने का अभियान

चौमूं / जयपुर (हमारा वतन) देश में हो रही विचलित कर देने वाली घटनाओं विशेषकर मणिपुर में पूरे समाज को शर्मसार कर देने वाली घटना से बालिकाओं के मन में जो एक डर की भावना व्याप्त हो गई है, उसको दूर करने के लिए महिलाओं और बालिकाओं में हिम्मत का संचार करने के लिए राजस्थान यादव महासभा के प्रदेश अध्यक्ष हरसहाय यादव ने राज्य की 11 हजार बालिकाओं और महिलाओं से रक्षासूत्र बंधवाने के लिए अभियान शुरू किया है।

अभियान के जरिये बालिकाओं-महिलाओं को यह एहसास दिलवाया जाएगा कि महिलाओं-बालिकाओं को चंद बुरे लोगों के व्यवहार से हतोत्साहित नहीं होना है और हर विपरीत परिस्थिति का मजबूती से मुकाबला करना है। हरसहाय यादव ने अभियान की शुरुआत शनिवार को जयपुर रोड स्थित दरगाह के पीछे श्रीकृष्ण महिला छात्रावास, चौमूं में अध्ययनरत छात्राओं से रक्षासूत्र बंधवाकर की। यह अभियान रक्षाबंधन तक जारी रहेगा।

इस दौरान हरसहाय यादव क्षेत्र में जगह-जगह स्कूल और कॉलेजों में दौरा करेंगे और महिलाओं तथा बालिकाओं से रक्षासूत्र बंधवाकर संवाद करेंगे | महिलाओं को यह एहसास करवाने का प्रयास करेंगे कि प्रत्येक बुराई का अंत निश्चित है | उनका कहना है कि अभियान का उद्देश्य यह सन्देश देना है कि किसी भी विपत्ति में बालिकाएं-महिलाएं खुद को अकेला और कमजोर न समझें, क्योंकि समाज और देश उनके साथ है।

छात्रावास में अध्ययन करने वाली बालिकाओं सीमा, शीतल एवं अन्य ने रक्षासूत्र अभियान का स्वागत करते हुए इसे बालिकाओं और महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए सकारात्मक पहल बताया | उन्होंने कहा कि आज के हालात में समाज में ऐसे अभियान की आवश्यकता है।

राजस्थान प्रदेश किसान कांग्रेस प्रवक्ता कृष्णदत शर्मा ने बताया कि सभी समाजों और संगठनों तथा गणमान्य लोगों को गाँव-ढाणी तक ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन और भागीदारी करनी चाहिए | इससे बालिकाओं में आत्मविश्वास का संचार होगा और वे किसी भी विकट परिस्थिति का मजबूती से सामना कर सकेंगी।

इस मौके पर हरसहाय यादव ने छात्रावास की बालिकाओं को उपहार-स्वरूप पेन-कॉपी भेंट की । इस अवसर पर पूर्व प्रधान भगवान सहाय धासिल, जयपुर जिला अध्यक्ष यादव महासभा सरदार सिंह चौरिया, मालीराम यादव, उदयवीर सिंह, गजानंद कुमावत सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्ट – राम गोपाल सैनी

हमसे जुड़ें :-

Facebook : – https://www.facebook.com/hamara.watan.750

Tweeter :- https://twitter.com/HamaraWatan3

Instagram :- https://www.instagram.com/hamarawatan65/

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

विडियो देखने के लिए – https://www.youtube.com/channel/UCyLYDgEx77MdDrdM8-vq76A

अपने आसपास की खबरों, लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9214996258, 7014468512,9929701157.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *