राजस्थान में स्वच्छ व शुचिता युक्त “नई सोच नया – राजस्थान“ राजनीतिक अभियान की शुरुआत

जयपुर (हमारा वतन) जयपुर के होटल ग्रैंड सफारी में राजस्थान में स्वच्छ व शुचिता युक्त “नई सोच नया – राजस्थान“ राजनीतिक अभियान की शुरुआत की गयी | जिसको लेकर सभी नवनियुक्त ज़िला प्रभारियों एवं कोर कमेटी के सदस्यों की सभा आयोजित की गयी |  सभा की अध्यक्षता प. दीनदयाल उपाध्याय स्मृति मंच की संस्थापक मधु शर्मा ने की |

मंच पर चितौड़गढ़ से आए प्रदेश अध्यक्ष सुरेश झँवर, राष्ट्रीय अध्यक्ष डा.विनोद शुक्ला, एम्प्लॉयर्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान के अध्यक्ष एन. के . जैन , संयोजक राजेंद्र शर्मा, आल राजस्थान दुकानदार महासंघ के अध्यक्ष किशोर टाँक व संचालक मंडल के सदस्य बसंत जैन मौजूद रहे।

मंच का संचालन करते हुए ईएआर के अध्यक्ष एन. के. जैन ने कहा की राजस्थान की राजनीति अब एक नयी करवट ले रही है और इसको स्वच्छ व भ्रष्टाचार मुक्त करने के लिए उद्योग, व्यापार व सामाजिक मंचों को एकजुट होकर नए प्रतिनिधियों को तैयार करना पड़ेगा और इसकी मज़बूत पहल आज हमने कर दी है।

अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में मधु शर्मा ने कहा की हमें प. दीनदयाल उपाध्याय जी के चिंतन को राजनीति की पाठशाला के माध्यम से राजनैतिक क्षेत्र का प्रख्यात चेहरा बनाना है।

दीनदयाल उपाध्याय स्मृति मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. विनोद शुक्ला ने कहा कि हम प्रशिक्षण राष्ट्रीय हित के विषयों पर प्रशिक्षणार्थियों को कुशल प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण प्रदान करेंगे | आंतरिक और बाहरी प्रदूषण को कैसे खत्म करें, यह भी प्रशिक्षण का विशेष मंत्र रहेगा |

आल राजस्थान दुकानदार महासंघ के किशोर टाँक ने कहा की व्यापारिक ताक़तों को सिर्फ़ चंदा व टेक्स देने तक सीमित नहीं रहना है बल्कि अब राजनीति में भी होगा, दुकानदारों को अपनी वोट की ताक़त को इस प्रशिक्षण शिविर के माध्यम से प्रदर्शित करने की आवश्यकता है।

चितौड़गढ़ नगर परिषद के पूर्व चेयरमेन सुरेश झंवर ने अपने सम्बोधन में कहा की हमें इस प्रशिक्षण के माध्यम से नयी दिशा व नयी दशा का जनप्रतिनिधि तैयार करना है और इस पुनीत कार्य में हमारा ज़िला मंच का पूर्ण सहयोग करेगा |

नीरज चतुर्वेदी ने कहा की सभी ज़िलों व सम्भागों में कोर कमेटी के सदस्य जाएँगे और प्रत्येक विधान सभा से दो दो प्रत्याशी का चयन कर अपना 400 का टार्गेट पूर्ण करेंगे।

महुवा- दौसा से आए दीनदयाल तांबी ने बताया की अब ये शिविर 6-7 अगस्त को आयोजित होगा और इसमें देश के प्रख्यात वक्ता, प्रवक्ता , राजनैतिक प्रशिक्षक, मोटिवेशनल स्पीकर व नेता गण आमंत्रित किए जा रहे हैं, ताकि प्रशिक्षण का स्तर उच्च कोटि का रहे और उसकी गरिमा बनी रहे। मनीष विजयवर्गीय ने कहा की ईश्वर की कृपा व इच्छा शक्ति हो तो सफलता निश्चित है।

व्यापार संघ के यशपाल अरोड़ा, राजू हरीश साइकिल वाले,कंचन टाँक- जोधपुर,कमलेश सक्सेना- बूंदी, अंजु सैनी- श्री गंगानगर , मंजु सैनी- अलवर,महेश चौहान – अजमेर, एड.निधि खण्डेलवाल, पूनम कुमावत- फुलेरा, ललिता वीरवाल- राजसमंद, श्याम डाड- भीलवाड़ा, प्रदीप काबरा- चितौड़, लादूराम पितलिया – सहाड़ा ,ललित साँचोरा ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर बड़ी संख्या में प्रत्याशियों ने शिविर के लिए रजिस्ट्रेशन भी करवाया, अंत में नरेश गोयल व सुरेश केदावत ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया ।

रिपोर्ट – राम गोपाल सैनी 

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

विडियो देखने के लिए –  https://www.youtube.com/channel/UCyLYDgEx77MdDrdM8-vq76A

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9214996258, 7014468512,9929701157.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *