राज्य स्तरीय भामाशाह सम्मान समारोह 12 अक्टूबर को,राज्य स्तर पर 246 भामाशाह एवं 105 प्रेरक होंगे सम्मानित

जयपुर (हमारा वतन) स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से 26 वां राज्य स्तरीय भामाशाह एवं प्रेरक सम्मान समारोह 12 अक्टूबर को मानसरोवर स्थित टैगोर इंटरनेशनल स्कूल के सभागार में आयोजित होगा। इस अवसर पर प्रदेश में विद्यालयों एवं शिक्षण संस्थाओं के शैक्षिक, सह शैक्षिक तथा भौतिक विकास के लिए सहयोग करने वाले भामाशाहों को सम्मानित किया जाएगा। समारोह में राज्य स्तर पर 246 भामाशाह को सम्मानित किया जाएगा, जिनमें से 49 भामाशाहों को शिक्षा विभूषण तथा 197 भामाशाहों को शिक्षा भूषण  सम्मान प्रदान किया जाएगा, वहीं जिला स्तर पर भी 1 हजार 400 भामाशाहों को सम्मानित किया जाएगा। समारोह में राज्य स्तर पर 105 तथा जिला स्तर पर 270 प्रेरकों को भी सम्मानित किया जाएगा। इन भामाशाहों से शिक्षा के क्षेत्र में विकास के लिए कुल 303 करोड़ रुपये की सहायोग राशि प्राप्त हुई है।

राज्य स्तरीय समारोह के नोडल अधिकारी संयुक्त निदेशक जयपुर संभाग सुभाष यादव ने बताया कि वर्ष 2019-20 और 2020-21 में कोरोना महामारी के कारण यह समारोह आयोजित नहीं हो सका था। अब गत 3 वर्षों का संयुक्त सम्मान समारोह आयोजित किया जा रहा है। विभाग द्वारा भामाशाह के सम्मान की यह परंपरा वर्ष 1995 से निरंतर चली आ रही है। अब तक कुल 1651 दानदाताओं एवं 378 प्रेरकों को सम्मानित किया जा चुका है।

उन्होंने बताया किया कि शिक्षा विभाग द्वारा एक करोड़ रुपए से अधिक की राशि दान करने वाले दानदाताओं को भामाशाह शिक्षा विभूषण एवं 15 लाख से एक करोड रुपए तक की राशि दान करने वाले दानदाताओं को भामाशाह शिक्षा भूषण एवं 15 लाख रुपए तक की राशि दान करने वाले दानदाताओं को भामाशाह शिक्षा श्री सम्मान से सम्मानित किया जाता है।

रिपोर्ट – राम गोपाल सैनी 

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

विडियो देखने के लिए –  https://www.youtube.com/channel/UCyLYDgEx77MdDrdM8-vq76A

अपने आसपास की खबरों, लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9214996258, 7014468512,9929701157.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *