सावन के पहले ही दिन राजस्थान में मानसून मेहरबान

जयपुर (हमारा वतन) आज से सावन का महीना शुरू हो चुका है | एक तरफ जहां लोग भोलेनाथ की पूजा कर रहे हैं, वहीं, दूसरी ओर झमाझम बारिश के रूप में महादेव का आशीर्वाद भी जमकर बरस रहा है | राजस्थान में मानसून के चलते झमाझम बारिश का दौर जारी है |

सावन के पहले ही दिन राजस्थान में बादलों की मेहरबानी छाई हुई है | कई हिस्सों में बारिश की संभावना बनी हुई है | मौसम विभाग की मानें तो राजस्थान के कई हिस्सों में भारी बारिश की आशंका है, पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान के कई हिस्सों में आज भारी बारिश के आसार हैं | पूर्वी राजस्थान के जयपुर, कोटा, उदयपुर, अजमेर और भरतपुर में गहरे बादल छाए हुए हैं | वहीं, पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर और बीकानेर में बारिश की संभावना है |

मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, राजधानी जयपुर के साथ-साथ अलवर, टोंक, दौसा, झालावाड़, बीकानेर, कोटा, करौली, बारां, बूंदी, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, सवाईमाधोपुर, उदयपुर, जैसलमेर, प्रतापगढ़ और पाली में मेघगर्जन और आकाशीय बिजली के साथ बारिश की संभावना है | कुछ जगहों पर मूसलाधार बारिश भी हो सकती है | दौसा, अलवर और करौली की कुछ जगहों पर वज्रपात की संभावना जताई गई है |

रिपोर्ट – राम गोपाल सैनी 

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

विडियो देखने के लिए –  https://www.youtube.com/channel/UCyLYDgEx77MdDrdM8-vq76A

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9214996258, 7014468512,9929701157.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *