वन राज्यमंत्री संजय शर्मा ने किया जिला स्तरीय इंस्पायर अवार्ड मानक प्रदर्शनी का उद्घाटन

अलवर (हमारा वतन) वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संजय शर्मा ने गुरूवार को अग्रवाल उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित जिला स्तरीय इंस्पायर अवार्ड मानक प्रदर्शनी कार्यक्रम में शिरकत कर प्रदर्शनी का फीता काटकर उद्घाटन किया। साथ ही प्रदर्शनी में विद्यार्थियों द्वारा लगाए गए विज्ञान मॉडल प्रोजेक्टों का अवलोकन कर उन्हें प्रोत्साहित किया।

वन राज्यमंत्री शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने में युवा पीढी को केंद्र व राज्य सरकार विज्ञान एवं तकनीकी में नवाचार करने वाले विधार्थियो को आगे बढने के लिए प्लेटफार्म उपलब्ध करा रही है। उन्होंने शिक्षा व काबिलियत के बल पर राज्य स्तर पर आयोजित होने वाली इंस्पायर अवार्ड मानक प्रदर्शनी में चयनित जिले के 18 छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि अलवर जिले के विद्यार्थियों के लगातार राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रदर्शनी में भाग लेने पर बधाई देते हुए कहा कि जिले में विज्ञान एवं तकनीकी से रूबरू होने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।

अलवर में विज्ञान एवं तकनीकी के साथ जैव विविधता की दिशा में काम हो रहा है | उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा अलवर को साइंस पार्क, डिजिटल प्लेटेनेरियम, बायोलॉजिकल पार्क जैसी सौगातें दी गई है, इनमें बायोलॉजिकल पार्क की डीपीआर को स्वीकृति प्रदान कर दी गई, साइंस पार्क के निर्माण हेतु विज्ञान नगर में भूमि का आवंटन तथा डिजिटल प्लेटेनेरियम का कार्य प्रगतिरत है। उन्होंने कहा कि अलवर शहर के एक छोर पर साइंस पार्क व डिजिटल प्लेटेनेरियम तथा दूसरे छोर पर बायोलॉजिकल पार्क बनने से न केवल अलवर का विकास होगा बल्कि विद्यार्थियों, शोधार्थियों एवं आमजन को भी इसका लाभ मिलेगा।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देशन में एवं वन विभाग के अधिकारियों की कुशल मॉनिटरिंग का परिणाम है कि सरिस्का अभयारण्य में अब बाघों की संख्या 50 हो गई है तथा निरन्तर बाघों के कुनबे में वृद्धि हो रही है। मंच संचालन शिक्षाविद राजेश मुखीजा ने किया।

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष अशोक गुप्ता, सीडीईओ महेश गुप्ता, डीईओ महेश मेहता, जितेन्द्र राठौड, सीबीईओ सीमा शर्मा, अग्रवाल महासभा के अध्यक्ष अतुल गुप्ता, प्रधानाचार्य ओमप्रकाश अग्रवाल, कैलाश अग्रवाल, दिनेश गुप्ता, सीताराम चौधरी, दीपक गर्ग, विजय अग्रवाल, गजराज गौड सहित प्रबुद्ध व्यक्ति एवं बडी संख्या में विद्यार्थी एवं आमजन मौजूद रहे।

रिपोर्ट – राम गोपाल सैनी 

किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें – 9214996258,7014468512।

हमसे जुड़ें :-

फेसबुक:- https://www.facebook.com/hamara.watan.750

ट्वीटर:-  https://twitter.com/HamaraWatan3

इंस्टाग्राम:- https://www.instagram.com/hamarawatan65/

यूट्यूब:- https://www.youtube.com/channel/UCyLYDgEx77MdDrdM8-vq76A

जीवन अनमोल है, इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

वीडियो देखने के लिए – https://www.youtube.com/channel/UCyLYDgEx77MdDrdM8-vq76A

आपके आस-पास की खबरें, लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9214996258, 7014468512,9929701157

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *