इन्दौर (हमारा वतन) अब तक की जांच में राज कुशवाह और राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी ही इस हत्यकांड के पीछे मुख्य आरोपी दिखाई दे रहे हैं, लेकिन इस घटना को अंजाम देने का असली मास्टरमाइंड कौन है, इसको लेकर सोनम और राज एक-दूसरे पर ब्लेमगेम खेल रहे हैं। राजा हत्याकांड के आरोपियों ने वारदात को अंजाम देने की बात कबूल कर ली है। सभी आरोपियों को अदालत ने आठ दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है, लेकिन अब तक यह बात सामने नहीं आई है कि आखिर इस हत्याकांड का असली गुनहगार कौन है… अब तक की जांच में राज कुशवाह और राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी ही इस हत्यकांड के पीछे मुख्य आरोपी दिखाई दे रहे हैं, लेकिन इस घटना को अंजाम देने का असली मास्टरमाइंड कौन है, इसको लेकर सोनम और राज एक-दूसरे पर ब्लेमगेम खेल रहे हैं।
राजा हत्याकांड का असली गुनहगार कौन :-
सोनम रघुवंशी कह रही है कि राज है, वहीं राज कुशवाह सोनम को इसका मास्टरमाइंड बता रहा है। इस तरह दोनों एक-दूसरे पर ब्लेमगेम खेल रहे हैं, हालांकि दोनों ने ही हत्या को अंजाम देने की बात कबूल कर ली है। इधर डीआईजी शिलांग डेविस मारक ने बताया कि राजा रघुवंशी हत्याकांड का असली मास्टरमाइंड कौन है, इस बात का पता पूछताछ के बाद ही चल सकेगा। इस मामले में एक सवाल ये भी है कि आखिर हत्या के लिए किसने पहल की? सबसे पहले, सोनम ने अपने पति को रास्ते से हटाने की बात कही या फिर राज ने…!!
राज ने अपने दोस्तों को सौंपा हत्या का काम :-
जानकारी के लिए आपको बता दें कि अब तक की जांच में सामने आया है कि सोनम ने ही राज कुशवाह को मर्डर के लिए किलर खोजने की जिम्मेदारी दी थी। राज ने इसके लिए अपने बचपन के तीन दोस्तों को तैयार किया था, जिन्होंने मेघालय के शिलॉन्ग जाकर हत्या को अंजाम दिया था। इनके नाम आकाश राजपूत, विशाल सिंह चौहान और आनंद कुर्मी हैं।
11 मई को हुई शादी, 23 को उतारा मौत के घाट :-
इंदौर की चौबीस वर्षीय सोनम रघुवंशी और 29 वर्षीय राजा रघुवंशी की शादी 11 मई को हुई थी। दोनों हनीमून मनाने के लिए मेघालय के शिलॉन्ग गए थे। राजा रघुवंशी की हत्या की बात 2 जून को सामने आई थी। आरोप है कि सोनम रघुवंशी ने 23 मई को ही अपने लवर राज कुशवाह और तीन हत्यारों की मदद से पति राजा रघुवंशी की हत्या कर दी थी। इसके बाद शव को मेघालय में एक गहरी खाई में फेंक दिया था।
रिपोर्ट – राम गोपाल सैनी
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें – 9214996258,7014468512।
फेसबुक:- https://www.facebook.com/hamara.watan.750
ट्वीटर:- https://twitter.com/HamaraWatan3
इंस्टाग्राम:- https://www.instagram.com/hamarawatan65/
यूट्यूब:- https://www.youtube.com/channel/UCyLYDgEx77MdDrdM8-vq76A
जीवन अनमोल है, इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
वीडियो देखने के लिए – https://www.youtube.com/channel/UCyLYDgEx77MdDrdM8-vq76A
आपके आस-पास की खबरें, लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9214996258, 7014468512,9929701157