जयपुर (हमारा वतन) जयपुर ग्रामीण जिले के दिव्यांगजनों को डिजिटल दिव्यांगता प्रमाण पत्र एवं यूडीआईडी कार्ड जारी कर लोक कल्याणकारी योजनाओं से लाभांवित करने के लिए यूडीआईडी दिव्यांग शिविरों का आयोजन होगा।
अतिरिक्त निदेशक, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, जयपुर ग्रामीण श्री अरविंद कुमार सैनी ने बताया कि जयपुर ग्रामीण जिले में 24 जनवरी से 26 फरवरी तक पंचायत समिति मुख्यालयों एवं निकाय मुख्यालयों पर प्रातः 10 बजे से सांय 5 बजे तक एक दिवसीय शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
इसी क्रम में 24 जनवरी को शाहपुरा पंचायत समिति परिसर में, 30 जनवरी को मनोहरपुर नगर पालिका परिसर में और 1 फरवरी को जमवारामगढ़ पंचायत समिति परिसर में यूडीआईडी दिव्यांग शिविर का आयोजन होगा।
उन्होंने बताया कि 5 फरवरी को आंधी, 7 फरवरी को बस्सी, 9 फरवरी को तूंगा, 13 फरवरी को चाकसू, 14 फरवरी को कोटखावदा, 19 फरवरी को सांभरलेक, 20 फरवरी को जोबनेर, 21 फरवरी को किशनगढ़ रेणवाल पंचायत समिति परिसर में, 22 फरवरी को फुलेरा नगरपालिका परिसर में, 23 फरवरी को गोविन्दगढ़ पंचायत समिति परिसर एवं 26 फरवरी को चौमूं नगर परिषद परिसर में शिविर का आयोजन होगा।
रिपोर्ट – राम गोपाल सैनी
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें – 9214996258,7014468512.