सीईएलसी केंद्र के लिए 28 जनवरी तक किये जा सकते हैं आवेदन

जयपुर (हमारा वतन) जयपुर ग्रामीण की पंचायत समिति, ग्राम पंचायतों, नगर पालिका क्षेत्रों एवं अनकवर्ड क्षेत्रों में 5 वर्ष तक के बच्चों के आधार नामांकन एवं आधार में मोबाइल नम्बर संशोधन सहित अन्य सेवाएं उपलब्ध करवाने हेतु सीईएलसी केन्द्र संचालित किये जाएंगे।

अतिरिक्त जिला कलक्टर (उत्तर) अलका विश्नोई ने बताया कि 5 वर्ष तक के बच्चों के आधार नामांकन एवं आधार में मोबाइल नम्बर अपडेशन करने के लिए रजिस्ट्रार, सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग के अधीन नामांकन एजेंसी (राजकॉम्प इन्फोसिस्टम लिमिटेड) द्वारा ऑपरेटर को यूआईडीआई से आधार (पंजीकरण एवं अपडेट) विनियम-2016 अनुसार कार्य हेतु आईडी जारी कराया जाना भी प्रस्तावित है।

अतिरिक्त निदेशक, सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग हरी मोहन गुप्ता ने बताया कि जो भी पात्र व्यक्ति सीईएलसी ऑपरेटर के रूप में यूआईडीएआई नई दिल्ली एवं सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग, राजस्थान द्वारा निर्धारित नियमों एवं शर्तों अनुसार कार्य करने का इच्छुक है। वह ऑनलाईन sso.rajasthan.gov.in पद पर राजआधार एप पर स्वयं की एसएसओ आईडी  से 28 जनवरी तक आवेदन कर सकता है।

उन्होंने बताया कि चयनित क्षेत्रों की सूचना, पात्रता, आवेदन प्रक्रिया एवं अन्य शर्ते जिले की वेबसाईट jaipur.rajasthan.gov.in पर सिटीजन कार्नर के पब्लिक यूटिलिटी ऑप्शन के अन्तर्गत “Child Enrollment Lite Client” पर देखी जा सकती हैं।

रिपोर्ट – राम गोपाल सैनी

किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें – 9214996258,7014468512.

हमसे जुड़ें :-

Facebook : – https://www.facebook.com/hamara.watan.750

Tweeter :- https://twitter.com/HamaraWatan3

Instagram :- https://www.instagram.com/hamarawatan65/

Youtube :- https://www.youtube.com/channel/UCyLYDgEx77MdDrdM8-vq76A

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

विडियो देखने के लिए – https://www.youtube.com/channel/UCyLYDgEx77MdDrdM8-vq76A

अपने आसपास की खबरों, लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9214996258, 7014468512,9929701157

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *