सोने सा निखार पाने के लिए लगाएं सरसों का उबटन 

लाइफस्टाइल (हमारा वतन) अगर आप भी केमिकल प्रोडक्ट्स यूज़ किए बिना सोने सा निखार पाना चाहती हैं , तो सरसों के बीज इसके लिए एकदम बेस्ट हैं । देखने में भले ही ये बहुत छोटे नजर आते हों लेकिन इसका असर जल्द और लंबे समय तक बना रहता है। पहले के जमाने में सरसों से तैयार उबटन का ही इस्तेमाल महिलाएं रंगत निखारने और मृत त्वचा को निकालने के लिए करती थीं, कई जगहों पर आज भी इसका इस्तेमाल होता है। तो इसे लगाने के कई सारे फायदे हैं इसलिए इसे ट्राय करें और फिर इसका असर देखें। इस उबटन को बनाना कैसे हैं और साथ ही लगाने के तरीके, हर एक चीज़ के बारे में विस्तार से जानेंगे।

सोने से निखार के लिए सरसों का उबटन बनाने के लिए आधा कप पीली सरसों के दाने लेकर इसे सिल-बट्टे या मिक्सी में दरदरा पीस लें। इस पाउडर का पेस्ट बनाने के लिए इसमें थोड़ा सा सरसों का तेल अथवा पानी कुछ भी मिला सकते हैं और इसके साथ ही थोड़ी मात्रा में दही भी मिलाएं। अब इसे अपने चेहरे, हाथ-पैरों पर लगाकर हल्के हाथों से मसाज करें। कुछ देर में ही पीले उबटन का रंग काला होने लगेगा जिसे साफतौर पर देखा जा सकता है। ये उबटन रंगत निखारने के साथ ही त्वचा पर जमी मैल और गंदगी को भी साफ करता है। इसलिए हफ्ते में एक से दो बार इसका इस्तेमाल जरूर करें।

इस उबटन को बनाने का दूसरा तरीका है कि इसे चेहरे, हाथ-पैरों पर लगाकर कुछ देर के लिए छोड़ दें। हल्का सूखने पर हाथों में पानी की कुछ बूंदे लेकर चेहरे और जहां-जहां पेस्ट लगाया है वहां-वहां रब करें। जैसे आप नॉर्मली स्क्रबिंग करते हैं। फिर पानी से धो लें और पॉसिबल हो तो नहा लें।

सरसों के उबटन के इस्तेमाल के बाद आपकी स्किन बहुत ज्यादा सॉफ्ट और चमकदार नजर आने लगती है। होली में रंगों को छुड़ाने के लिए खासतौर से इसी उबटन को लगाया जाता है।

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9214996258, 7014468512,9929701157.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *