• anmol jeevan thubnail

विधायक रामलाल शर्मा के जन्मदिन पर इस बार होंगे ये स्पेशल कार्यक्रम

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

जयपुर,चौमूं (हमारा वतन) राजस्थान विधानसभा के सबसे चर्चित विधायक रामलाल शर्मा का जन्मदिन कार्यकर्ताओं द्वारा  20 जून कोमनाया जायेगा | भाजपा प्रदेश मुख्य प्रवक्ता एवं विधायक रामलाल शर्मा के जन्मदिन पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा गौ सेवा के रूप में एवं सामाजिक सरोकार के कार्य करते हुए मनाया जाएगा।

विधायक रामलाल शर्मा के जन्मदिन पर कोरोना महामारी को देखते हुए बिना माला, बिना साफा और बिना मिठाई के सादगी पूर्ण तरीके से जन्मदिन मनाने का निर्णय लिया गया है।

जन्मदिन पर ये होंगे कार्यक्रम –

विधायक रामलाल शर्मा के जन्मदिन पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा विधानसभा क्षेत्र की सभी गौशालाओं में गौ-सेवा कार्य एवं विधानसभा क्षेत्र के 9 दिव्यांगों को स्कूटी वितरण किया जायेगा | क्षेत्र की खुशहाली के लिए विधायक रामलाल शर्मा द्वारा मंदिरों में पूजा – अर्चना के कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।

ये रहेगी समय सारणी –

वीर हनुमान जी के दर्शन प्रातः 6:00 बजे, गौशाला वीर हनुमान जी खोल नांगल भरड़ा प्रातः 6:30 बजे, गौशाला चोमूँ गढ़ गणेश मंदिर प्रातः 7:00 बजे, गौशाला खेड़ापति आश्रम सामोद प्रातः 8:00 बजे, मालेश्वर धाम महारकला जलाभिषेक कार्यक्रम प्रातः 9:00 बजे, ग्राम पंचायत फतेहपुरा दिव्यांगों को स्कूटी वितरण कार्यक्रम प्रातः 10:00 बजे, गौशाला बलेखण अणतपुरा दोपहर 12:00 बजे, गौशाला से स्याऊ धोबलाई दोपहर 1:00 बजे, गौशाला सिंगोदकला अपराहन 2:00 बजे, गौशाला भूतेड़ा सायं 3:00 बजे, गौशाला किशनमानपुरा सायं 4:00 बजे, गौशाला आष्टीकला सायं 5:00 बजे, गौशाला कानरपुरा सायं 6:00 बजे, वीर हनुमान मंदिर धोली मंडी चोमूँ में सुंदरकांड पाठ कार्यक्रम सायं 7:00 बजे आयोजित होंगे।

– रिपोर्ट : राम गोपाल सैनी 

हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

” हमारा वतन ” कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9214996258, 7014468512,9929701157.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *