तुलसी की जड़ और तुलसी के ये उपाय बनाएंगे आपको धनवान

360_F_517869442_mtFdBRZOdPpc6ji1r4c5bAlMRS8PQcee

नई दिल्ली (हमारा वतन) कार्तिक महीने में तो तुलसी पूजन के बारे में आज जानते होंगे, लेकिन रोज तलसी पूजा करने से भी मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं। एकादशी तिथि के दिन भी शलिग्राम और मां तुलसी का पूजन करना चाहिए। ऐसा कहा जाता है कि तुलसी की स्थापना घर में मूर्ति की स्थापना की तरह करनी चाहिए। तुलसी जी को मां लक्ष्मी का स्वरूप माना जाता है। इसलिए इसकी सेवा और देखभाल करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती है।

मां लक्ष्मी को रोज जल अर्पित करना चाहिए और उनको फल और मिठाई का भोग भी लगाया जाता है। किसी भी महीने के शुक्ल पक्ष में आप तुलसी की स्थापना करनी चाहिए। ऐसा कहा जाता है कि इसकी जड़ का भी इस्तेमाल भी सुख समृद्धि के लिए किया जाता है।

दरअसल कहा जाता है कि इसकी जड़ में शालिग्राम का वास होता है, इसलिए इसकी जड़ के भी विभिन्न उपाय आप कर सकते हैं। तुलसी की जड़ के लिए आपको तुलसी के पौधे को तोड़कर इसकी जड़ नहीं निकालनी है। लगे लगाए पौधे को तुलसी के पौधे को तोड़ना शुभ नहीं होता है।

अगर आपकी कुंडली में नवग्रह का दोष हो तो आप तुलसी की जड़ की पूजा कर सकते हैं। इसके अलावा शनि के दोष में भी तुलसी की जड़ की पूजा करनी चाहिए। अगर आपको पास दन टिकता नहीं है तो आप तुलसी की जड़ को किसी कपड़े में लपेटकर तिजोरी के स्थान पर भी रख सकते हैं। ऐसा करने से आपके दन के आगम के नए साधन बनेंगे।

रिपोर्ट – राम गोपाल सैनी

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

विडियो देखने के लिए – https://www.youtube.com/channel/UCyLYDgEx77MdDrdM8-vq76A

अपने आसपास की खबरों, लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9214996258, 7014468512,9929701157.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *