गैस सिलेण्डर हादसों को रोकने के सख्त प्रबंध किये जाये आमजन को किया जायेगा जागरूक

जयपुर (हमारा वतन) खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने बताया कि गैस सिलेण्डरों की सेफ्टी के पुख्ता प्रबंध करने के लिए ऑयल कम्पनियों को सख्त निर्देश दिये गये है। खाचरियावास यहां सचिवालय में आयोजित गैस सिलेण्डर लीक से होने वाली दुर्घटनाएं रोकने के लिए खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग एवं ऑयल कम्पनियों के प्रतिनिधियों तथा गैस डिस्ट्रीब्यूटर्स की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।

खाचरियावास ने कहा कि गैस सिलेण्डर से होने वाले हादसों को रोकने के लिए आमजन को जागरूक करने के लिए ऑयल कम्पनियों को पाबन्द किया गया है। खाचरियावास ने बताया कि गैस सिलेण्डर से संबंधित किसी भी प्रकार की शिकायत होने पर टोल फ्री नम्बर 1906 में दर्ज कराई जा सकती है।

खाचरियावास ने ऑयल कम्पनियों को सख्त निर्देश दिये कि गैस डिस्ट्रीब्यूटरों को 5 किग्रा के सिलेण्डर जबरन नहीं दिये जाये। उन्होंने ऑयल कम्पनियों को सुरक्षा प्रबंधाें को देखते हुए गोदामों में क्षमता से अधिक पड़े 5 किग्रा के सिलेण्डरों को तत्काल हटाने के भी निर्देश दिये।

खाचरियावस ने कहा कि ऑयल कम्पनियों के गैस सिलेण्डर रिफिलिंग प्लांट का निरीक्षण के लिए एक्शन प्लान बनाया जा रहा है। जिसमें जिला रसद अधिकारी, विस्फोटक एक्सपर्ट एवं विधिक माप विज्ञान विभाग के उप नियंत्रक को शामिल किया जायेगा। उन्होंने कहा कि ऑयल कम्पनियों के गैस बोटलिंग प्लांट में कमी पाये जाने पर सख्त कार्यवाही की जायेगी। खाद्य मंत्री ने बताया कि गैस सिलेण्डर हादसों को रोकने के लिए जिला स्तर पर जिला रसद अधिकारियों के साथ ऑयल कम्पनियों के प्रतिनिधियों एवं जिला प्रशासन की बैठक आयोजित की जायेगी।

खाचरियावास ने कहा कि शादी समारोह में काम में लिए जाने वाले कॉमर्शियल गैस सिलेण्डरों को घरेलू श्रेणी में लाया जायेगा, क्योंकि शादी समारोह किसी भी तरह से व्यावसायिक नहीं होते हैं। खाद्य मंत्री ने बताया कि 13 से 15 दिसम्बर तक जिला रसद अधिकारियों की आयोजित बैठक में राशन कार्ड आधार सीडिंग, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा सूची में नाम जोड़ने, राशन डीलर एवं परिवहनकर्ताओं के कमीशन एवं आवंटन सलाहकार समितियों एवं नये डीलर्स नियुक्त करने आदि मामलों की समीक्षा की जायेगी।

इस दौरान बैठक में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव, अभय कुमार एवं अतिरिक्त खाद्य आयुक्त, कालूराम तथा ऑयल कम्पनियों एवं गैस डिस्ट्रीब्यूटर्स के प्रतिनिधि उपस्थित रहे ।

रिपोर्ट – राम गोपाल सैनी

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

विडियो देखने के लिए – https://www.youtube.com/channel/UCyLYDgEx77MdDrdM8-vq76A

अपने आसपास की खबरों, लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9214996258, 7014468512,9929701157.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *