जयपुर में 28 सितंबर को होगी शिक्षा बचाओ महापंचायत

जयपुर (हमारा वतन) राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय जयपुर द्वितीय के जिलाध्यक्ष चौथमल कुमावत ने कहा कि संगठन निरंतर शिक्षक हित में संघर्ष कर रहा है | शिक्षक हित ही संगठन का ध्येय हैं । इसलिए शिक्षकों की 11सूत्री मांगों को लेकर संगठन लगातार सरकार से ज्ञापन , मीडिया के माध्यम से चर्चा, उपखंड, जिला ,संभाग  तथा प्रदेश स्तर शिक्षकों की मांगों को सरकार तक पहुंचाई परंतु इसके बाद सरकार भी सरकार ने  शिक्षक की हितों की अनदेखी की है | इसलिए संगठन ने जयपुर में शिक्षकों की महापंचायत करने का निर्णय किया है।

राजस्थान शिक्षक संघ संदेश के संपादक एवं पूर्व प्रदेशाध्यक्ष नवीन कुमार शर्मा ने कहा कि शिक्षकों की विभिन्न मांगों को लेकर तृतीय वेतन श्रृंखला शिक्षकों के स्थानान्तरण किये जाने ,बीएलओ सहित समस्त प्रकार के गैर शैक्षणिक कार्यों से शिक्षकों को तत्काल प्रभाव से मुक्त किया जाने, सभी संवर्गो की वेतन विसंगतियों का निराकरण किया जाने एवं उन सभी के नोशनल लाभ के प्रकरणों में एकरूपता लाई जावे, CCL के नियमो में बदलाव कर शिक्षिकाओं को आवश्यकता पड़ने पर तत्काल अवकाश स्वीकृत करने के आदेश जारी किए जाने, शिक्षा विभाग में सभी संवर्गो की नियमित वर्षवार डीपीसी आयोजित कर तत्काल पदस्थापन किये जाने सहित संगठन के 11 सूत्रीय  मांगो के समाधान को लेकर शिक्षकों की महापंचायत करने का निर्णय 28  सितंबर 2023 को सूरज मैदान, राजापार्क,आदर्श नगर जयपुर में निर्णय लिया है।

बालकृष्ण भारद्वाज प्रदेश शैक्षिक सेवानिवृत सदस्य ने कहा कि सरकार असंवेदनशील,संवादहीन बनी हुई हैं। शिक्षकों के हितों की अनदेखी कर रहीं हैं।   प्रदेश महासमिति सदस्य रोहिताश दादरवाल ने कहा है सरकार ने हमेशा ही शिक्षकों की मांगों पर विचार नहीं किया इसलिए संगठन ने मजबूर होकर शिक्षकों की  महापंचायत करने का निर्णय किया हैं।

प्रदेश सह संगठन मंत्री जयराम जाट,विभाग संगठन मंत्री प्रमिला वर्मा, प्रदेश महासमिति सदस्य रोहिताश दादरवाल,  प्रदेश शैक्षिक प्रकोष्ठ सदस्य मेघराज शर्मा ,जिला सभाध्यक्ष गजानंद  टीलावत,जिला संगठन मंत्री सतीश कुमार शर्मा, उपाध्यक्ष मक्खन लाल शर्मा,उपाध्यक्ष प्राथमिक शिक्षा मनोज कुमार शर्मा, जिला महिला  संगठन मंत्री   सपना राठौड़, जिला महिला  मंत्री रंजू सुरोलिया , जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष मदन लाल मीणा,जिला अतिरिक्त मंत्री ओमप्रकाश बुनकर ,जिला  उप सभाध्यक्ष सत्यनारायण शर्मा,शिवप्रकाश यादव, जिला सचिव सुरेंद्र कुमार शर्मा,जिला माध्यमिक सचिव श्याम बहादुर शर्मा नरेद्र सिंह शेखावत, अली शेर खान पठान  निर्विकार शर्मा, बजरंग लाल कुमावत सहित जयपुर जिले के सभी पदाधिकारियों ने अधिक से अधिक संख्या बल के साथ शिक्षकों को रैली महापंचायत में पहुंचने का आह्वान किया है।

रिपोर्ट – राम गोपाल सैनी

हमसे जुड़ें :-

Facebook : – https://www.facebook.com/hamara.watan.750

Tweeter :- https://twitter.com/HamaraWatan3

Instagram :- https://www.instagram.com/hamarawatan65/

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

विडियो देखने के लिए – https://www.youtube.com/channel/UCyLYDgEx77MdDrdM8-vq76A

अपने आसपास की खबरों, लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9214996258, 7014468512,9929701157

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *