पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों को लेकर रालोपा कार्यकर्ताओं ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

चौमूं (हमारा वतन) राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रदेश महामंत्री छुट्टन यादव के नेतृत्व में देश में लगातार बढ़ रही पेट्रोल-डीजल व घरेलू गैस की दरें, किसानों को बिजली बिलों में 2 महीनो की छूट ,अवैध वीसीआर को बंद करने, रीट भर्ती परीक्षा में ईडब्ल्यूएस वर्ग के साथ अन्य सभी वर्गो को आवेदन पत्र में शामिल करने के लिए कार्यकर्ताओं द्वारा उपखण्ड अधिकारी उपेंद्र शर्मा के माध्यम से प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया।

प्रदेश महामंत्री छुट्टन यादव ने बताया कि वर्तमान में पेट्रोल के दाम 104 रुपये प्रति लीटर से ऊपर और डीजल के दाम 96 प्रति लीटर के करीब पहुंच गए हैं। अभी फसल बोने का समय है | डीजल में मूल्य वृद्धि से किसानों को अधिक परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। जब कच्चे तेल के दामों में लगातार गिरावट आ रही है, तब पेट्रोल डीजल के मूल्यों को कम किया जाना चाहिए था। वहां केंद्र सरकार द्वारा टैक्स को बढ़ाना एवं राज्य सरकार द्वारा वैट को बढ़ाना क्या उचित है। सरकारों द्वारा एक्साइज ड्यूटी और वैट कम करना चाहिए था, यहाँ बढ़ाया जा रहा है। यह प्रदेश की जनता के साथ छलावा है |

 पेट्रोल – डीजल ,गैस के दाम कम हों :

वर्तमान संकट के समय में आवश्यकता थी सरकार को पेट्रोल – डीजल को अपने अधीन रखकर न्यूनतम दामों में किसान, आम जनता को उपलब्ध कराना , जिससे उन्हें कुछ राहत मिल पाती | लेकिन इसके विपरीत जनता को लूट कर बड़े-बड़े उद्योगपतियों के मुनाफे के लिए आज दामों को प्रतिदिन बढ़ाया जा रहा है। इससे माल भाडे में वृद्धि होगी, जिससे रोजमर्रा के आवश्यक वस्तुओं के दामों में भी वृद्धि होगी। इस मूल्यवृद्धि को जल्द वापस लेकर न्यूनतम कीमत पर पेट्रोल डीजल उपलब्ध कराया जाए और केंद्र सरकार पेट्रोल-डीजल को अपने नियंत्रण में ले एवं केंद्र और राज्य सरकार टैक्स को कम करें।

अवैध वीसीआर भरना बंद हो :

कोरोना संकटकाल के कारण किसान आर्थिक रूप से परेशान हैं। विभाग के अधिकारी इस दौर में रात को 2-3 बजे जाकर वीसीआर भर रहे हैं। बिजली विभाग के अधिकारियों की मनमानी से किसान परेशान हैं। राज्य सरकार बिजली के 2 माह के बिजली बिल माफ करें व अवैध वीसीआर पर नियंत्रण करें।

इस अवसर पर जिला महामंत्री रालोपा रामबाबू गोरा, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मुकेश घोसल्या, मोहन निठारवाल, बब्बन गोरा, कैलाश यादव महासचिव, कानाराम यादव, विष्णु शर्मा, गौरीशंकर गुर्जर, मोहसिन खां, भवानी शंकर आसीवाल, मुकेश यादव, राजू सोड, रामसिंह यादव, पप्पू बर्रा, शिंभू यादव, विजय वर्मा, सागर यादव, रामसिंह मंडोलिया, सीताराम यादव, मुकेश सैनी, सुभाष चौधरी, आर के यादव, मोहन श्योराण, रवि दून, विनोद यादव, रवि एचरा, मुकेश गुलिया, पंकज सेरावत, प्रकाश गोरा, केशव यादव, बलदेव यादव, भैरूलाल यादव, दीपक पलसानिया, राज सेरावत, मनीष सेरावत, राजू डागर, मुकेश सेवदा, सुशील गोरा, महेंद्र गोदारा, राजू गुलिया, सुरेश घोसल्या, शैतान चौधरी, कानाराम जाट, लोकेश जाट, कानाराम सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

रिपोर्ट – राम गोपाल सैनी 

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9214996258, 7014468512,9929701157.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *