Friday, September 22, 2023
spot_img

  • ad website copy

Homeबिजनेससरस गोल्ड दूध महंगा, इस साल अब तक 6 रुपए बढ़े

सरस गोल्ड दूध महंगा, इस साल अब तक 6 रुपए बढ़े

जयपुर (हमारा वतन) जयपुर जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लि. ने आज से सरस गोल्ड दूध के दाम 2 रुपए बढ़ा दिए। आज शाम से जयपुर और दौसा जिले में सरस डेयरियों पर दूध महंगा मिलना शुरू हो जाएगा। पिछले 5 महीने में जयपुर डेयरी ने तीसरी बार गोल्ड दूध के दाम बढ़ाए है। जून से लेकर अब तक गोल्ड 6 रुपए लीटर तक महंगा हो गया है।

डेयरी प्रशासन की ओर से लिए गए इस फैसले में केवल गोल्ड के ही दाम बढ़ाए गए है, जबकि टोण्ड, स्टेण्डर्ड और डबल टोण्ड की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है। जयपुर डेयरी से जारी नई रेट लिस्ट के मुताबिक गोल्ड दूध का एक लीटर पैक आज शाम से 60 रुपए की जगह 62 रुपए, जबकि आधा लीटर का पैक 30 की जगह 31 रुपए में मिलेगा।

इससे पहले डेयरी प्रशासन ने 5 सितम्बर को भी दूध की कीमतों में 2 रुपए प्रति लीटर का इजाफा किया था। उस समय डेयरी प्रशासन ने दूध उत्पादकों के खरीद मूल्य में बढ़ोतरी का हवाला देते हुए कीमतें बढ़ाई थी। लेकिन इस बार डेयरी प्रशासन ने पशुपालकों से दूध का खरीद मूल्य भी नहीं बढ़ाया है। वर्तमान में अब भी किसानों से दूध की खरीद 800 रुपए किलोग्राम फैट के हिसाब से ही की जा रही है। बताया जा रहा है कि लम्पी के कहर की वजह से कम हुई दूध की आवक और सावों में बढ़ती दूध की मांग को देखते हुए दूध की कीमतों में इजाफा किया गया है।

6 रुपए लीटर महंगा हुआ दूध – जयपुर डेयरी ने इस साल दूध के दाम में ये तीसरी बार इजाफा किया है। इससे पहले जून में और फिर सितम्बर में दूध की कीमतों में 2 रुपए लीटर का इजाफा किया था। इस तरह 5 महीने के अंदर गोल्ड दूध के दाम 6 रुपए लीटर की बढ़ोतरी हो चुकी है।

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

विडियो देखने के लिए –  https://www.youtube.com/channel/UCyLYDgEx77MdDrdM8-vq76A

अपने आसपास की खबरों, लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9214996258, 7014468512,9929701157.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments