• anmol jeevan thubnail

आज या कल जारी हो सकती है रीट की Answer Key

जयपुर (हमारा वतन) माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) 2022 की आंसर की आज या कल में जारी की जा सकती है। इससे पहले परीक्षा के दो दिन बाद ही राजस्थान बोर्ड ने राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) 2022 के चारों शिफ्ट के प्रश्न पत्र जारी कर दिए। इसलिए उम्मीद लगाई जा रही है कि परीक्षा के एक सप्ताह में रीट की आंसर की जारी कर दी जाए। 23 तारीख से सात दिन 29 जुलाई और 30 जुलाई को होंगे, इसलिए पूरी संभावना है कि रीट की आंसर की 29 या 30 जुलाई को जारी कर दी जाए।

अभ्यर्थी रीट की आधिकारिक वेबसाइट reetbser2022.in पर जाकर प्रश्न पत्र देख सकते हैं। 2 दिन चार पारियों में लेवल-1 और लेवल-2 के 4 पेपर का आयोजन किया गया था। इस दौरान अलग-अलग सीरीज के 16 पेपर कैंडीडेट्स को दिए गए है।रीट लेवल सेकंड में 12,92,380 में से 11,52,802 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। परीक्षा में 1.39 लाख अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। कुल 89.20 प्रतिशत उपस्थित दर्ज की गई।

रिपोर्ट – राम गोपाल सैनी 

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

विडियो देखने के लिए –  https://www.youtube.com/channel/UCyLYDgEx77MdDrdM8-vq76A

अपने आसपास की खबरों, लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9214996258, 7014468512,9929701157.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *