Monday, December 11, 2023
spot_img

  • ad website copy

Homeचौमूं स्पेशलराजेश वर्मा ने मनोनीत पार्षद बनाए जाने पर रुक्क्षमणी कुमारी का...

राजेश वर्मा ने मनोनीत पार्षद बनाए जाने पर रुक्क्षमणी कुमारी का जताया आभार

जयपुर (हमारा वतन) चौमूं मे हाल ही में स्वायत शासन विभाग द्वारा ऑल इंडिया प्रोफेशनल कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष एवं पीसीसी सदस्य रुक्क्षमणी कुमारी की अनुशंसा पर चौमू वार्ड नंबर 38 निवासी राजेश कुमार वर्मा को चौमू नगरपालिका में मनोनीत पार्षद बनाए जाने पर सोमवार को मोरीजा स्थित उनके निवास पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रूक्क्ष्मणि कुमारी का भव्य स्वागत सम्मान कर उनका आभार जताया।

इस अवसर पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रूक्क्ष्मणि कुमारी को शॉल ओढ़ाकर फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया।
इस अवसर पर रूक्क्ष्मणि कुमारी ने कहा कि हर जमीनी समर्पित कांग्रेस कार्यकर्ताओं के मान सम्मान की हक की लड़ाई के लिए हमेशा तैयार रहेंगे। उन्होंने कहा कि जिन्होंने कांग्रेस पार्टी की सेवा की है उन समर्पित कार्यकर्ताओं को संगठन और सत्ता में भागीदारी मिलनी चाहिए।
इससे पूर्व कस्बे के मुख्य बस स्टैंड स्थित नगरपालिका के सामने कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रुक्क्षमणी कुमारी का ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत किया।

इस अवसर पार्षद महेंद्र कुमावत, पूर्व नगरपालिका चेयरमैन गोविंद नारायण सैनी, पूर्व पार्षद संजय पारीक, पूर्वी ब्लॉक कॉन्ग्रेस उपाध्यक्ष लोकेश शर्मा, अंतर्राष्ट्रीय भविष्यवक्ता पंडित रविंद्र आचार्य, पर ब्लॉक कांग्रेस उपाध्यक्ष हयात खान, नगर कांग्रेस उपाध्यक्ष भानु प्रसाद सैनी, अल्पसंख्यक विभाग के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष शहजाद खान लोहानी, किशोर जमालपुरिया, आदिल खान, सरवन कुमार जलुथरिया, सुमन जाजड़ा, ताराचंद जलुपरियां, भरत जलुथरिया, संतोष कुमार जलुथरिया, घनश्याम बुटोलिया, सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्ट – राम गोपाल सैनी 

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9214996258, 7014468512,9929701157.

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments