राहुल की भारत जोड़ो यात्रा 4 दिसंबर को करेगी राजस्थान में ‘एंट्री’, 15 दिन, 500 किमी पैदल चलेंगे

नई दिल्ली (हमारा वतन) कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा 4 दिसंबर की शाम को राजस्थान के झालावाड़ में प्रवेश करेगी। यह यात्रा राजस्थान में कुल 15 दिन रहेगी और 520 किमी का सफर तय करेगी। यात्रा का स्वागत सीएम अशोक गहलोत, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट सहित कई नेता करेंगे। यात्रा की शुरूआत 5 दिसंबर को सवेरे 6 बजे से होगी।

भारत जोड़ो यात्रा का सफर, नुक्कड़ सभाओं पर जोर – कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा झालावाड़ के झालरापाटन विधानसभा क्षेत्र के चऊंली गांव में शाम 7 बजे एंट्री करेगी। यहीं पर खेत में रात्रि विश्राम किया जाएगा। इसके बाद अगले दिन 5 दिसंबर को सुबह 6 बजे यात्रा की औपचारिक शुरूआत होगी और वो आगे चलेगी। इस दौरान काली तलाई, सुरजपोल नाका में नुक्कड़ सभाएं की जाएगी। वहीं फिर रात्रि विश्राम किया जाएगा। अगले दिन 6 दिसंबर की सवेरे हिरिया खेड़ी में नुक्कड़ सभा होगी और शाम को ये यात्रा मोरू कलां के खेल मैदान में पहुंचेगी। रात्रि विश्राम भी यहीं किया जाएगा।

राहुल गांधी की यात्रा 7 और 8 दिसंबर को कोटा से निकलेगी यहां केवल नगर में नुक्कड़ सभा करने के बाद शाम को जगपुरा में रात्रि विश्राम किया जाएगा। इसके बाद 9 दिसंबर को बूंदी जिले के केशोरायपाटन स्थित गुड़ली गांव में यात्रा आएगी और बालापुरा चौराहे होते हुए बजड़ली पहुंचेगी। इस दौरान भी नुक्कड़ सभाओं की जाएगी। भारत जोडो यात्रा 10 दिसंबर को बूंदी के बोरिप से निकलने के बाद टोंक की सीमा से होते हुए सवाई माधोपुर पहुंचेगी। ये यात्रा 11 और 12 दिसंबर को सवाई माधोपुर से निकलेगी। इस दौरान दुब्बी में नुक्कड़ सभा के बाद दहलोद में रात्रि विश्राम रखा गया है।फिर 12 दिसंबर को ये यात्रा बगडी गांव में नुक्कड़ सभा करेगी।

अलवर में होगी सभा, फिर हरियाणा में प्रवेश – भारत जोड़ो यात्रा 13 दिसंबर को लालसोट से होते हुए नयावास जाएगी और वहां नुक्कड सभा करेगी। इसके बाद 14 दिसंबर को राहुल गांधी की यात्रा में ब्रेक रखा गया है। राहुल गांधी अपनी यात्रा 15 दिसंबर को सिकंदरा होते हुए मुकुरपुरा पहुंचेंगे जहां नुक्कड़ सभा होगी। 16 दिसंबर को कोलोना कोर्ट में रात्रि विश्राम रखा गया है। भारत जोड़ो यात्रा का अंतिम पड़ाव अलवर जिले में रहेगा। मालाखेड़ा से प्रवेश करने के बाद 17 दिसंबर को यहां बड़ी जनसभा की जाएगी। सभा के बाद शाम को महुआ गांव स्थित राधा स्वामी आश्रम में रात्रि विश्राम होगा और अगले दिन 18 दिसंबर को रामगढ़ के बिजवा से यात्रा निकलेगी। इसके बाद 19 दिसंबर की सुबह 7 बजे यह यात्रा हरियाणा की सीमा में प्रवेश कर जाएगी।

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

विडियो देखने के लिए –  https://www.youtube.com/channel/UCyLYDgEx77MdDrdM8-vq76A

अपने आसपास की खबरों, लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9214996258, 7014468512,9929701157.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *