पीवी सिंधु ने जीता सिंगापुर ओपन 2022 का खिताब

नई दिल्ली (हमारा वतन) भारतीय शटलर पीवी सिंधु ने अपने शानदार प्रदर्शन को जारी रखते हुए आज महिला एकल फाइनल में चीन की वांग ज़ी यी पर शानदार जीत दर्ज कर सिंगापुर ओपन 2022 का खिताब अपने नाम कर किया। 11वीं रैंकिंग पर काबिज वांग ज़ी यी को हराकर सिंधु ने पहला सिंगापुर ओपन का खिताब जीता है, यह उनका पहला सुपर 500 टाइटल है। दो बार की ओलंपिक पदक विजेता सिंधु का यह इस साल की तीसरा खिताब है। इससे पहले उन्होंने सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय और स्विस ओपन में दो सुपर 300 खिताब अपने नाम कर चुकी हैं। इस मुकाबले में सिंधू ने वांग ज़ी यी को 21-9, 11-21 और 21-15 से मात दी। राष्ट्रमंडल खेलों से पहले ये खिताब सिंधु का आत्मविश्वास जरूर बढ़ाएगा।

सिंधु ने मुकाबले आगाज शानदार अंदाज में किया था, पहले सेट में उन्होंने 21-9 के बड़े अंतर से चीनी शटलर को मात दी थी, मगर दूसरे सेट में वांग ज़ी यी ने शानदार वापसी करते हुए सिंधु को 11-21 से हराया। तीसरे और निर्णायक मुकाबले में दोनों खिलाड़ियों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली, मगर मुकाबले के अंत होते होते सिंधु ने वांग ज़ी यी पर अपना दबदबा बनाना शुरू कर दिया और फाइनल सेट 21-15 से जीतकर खिताब अपने नाम किया।

फाइनल सेट में सिंधु 11-6 की बढ़त के साथ आगे चल रही थी, मगर चीनी शटलर ने जोरदार वापसी करते हुए स्कोर को 12-11 तक पहुचाया। इस दौरान सिंधु से कोर्ट के आकलन में कई बार गलती हुई मगर अंत में इस खिलाड़ी ने जोरदार वापसी करते हुए मुकाबले को अपने नाम किया।

रिपोर्ट – राम गोपाल सैनी 

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

विडियो देखने के लिए –  https://www.youtube.com/channel/UCyLYDgEx77MdDrdM8-vq76A

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9214996258, 7014468512,9929701157.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *