अब डाकघर में भी मिलेगी ग्रुप एक्सीडेंटल गार्ड पॉलिसी

जयपुर (हमारा वतन) डाक विभाग समय से साथ चलने के लिए किसी भी दौड़ में पीछे नहीं रहा है | उपभोक्ताओं को लाभ पहुंचाने के लिए पहले इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक और फिर एटीएम की सुविधा उपलब्ध करवाई थी | अब डाक विभाग बीमा पॉलिसी की ओर भी अग्रसर हो रहा है |

विभाग ने ग्राहकों के लिए ग्रुप एक्सीडेंटल गार्ड पॉलिसी भी शुरू कर दी है, इसके लिए भारतीय डाक विभाग के बैंक इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक का टाटा एआईजी इंश्योरेंस के साथ टाइअप हुआ है, जिसमें डाकघर ने ग्राहकों के लिए 299 और 399 दो प्रकार का वार्षिक प्रीमियम शुरू किया है | 299 रुपये के वार्षिक प्रीमियम पर दुर्घटनावश मृत्यु , दुर्घटनावश स्थाई विकलांगता, आंशिक विकलांगता, अंग-विच्छेद, पैरालाइसिस होने पर 10 लाख रुपये का बीमा लाभ मिलेगा |

पोस्ट मास्टर ब्यावर गोविंदराम सेन ने बताया कि इसके अलावा दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं से होने वाली शारीरिक-आर्थिक बाधाओं को लेकर 60 हजार रुपये तक की चिकित्सा व्यय आईपीडी और 30 हजार रुपये तक की चिकित्सा व्यय ओपीडी का लाभ ले सकेंगे|

रिपोर्ट – राम गोपाल सैनी 

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

विडियो देखने के लिए –  https://www.youtube.com/channel/UCyLYDgEx77MdDrdM8-vq76A

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9214996258, 7014468512,9929701157.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *