2 अगस्त को रेल्वे स्टेशन रा.उ.मा.वि. चौमूं में आयोजित होगा ब्लॉक स्तरीय युवा महोत्सव

चौमूं / जयपुर (हमारा वतन) राजस्थान युवा महोत्सव अंतर्गत ब्लॉक स्तरीय समारोह का आयोजन रा.उ.मा.वि. रेल्वे स्टेशन चौमूं में बुधवार 2 अगस्त को आयोजित होगा | इस महोत्सव का उद्देश्य राज्य के प्रतिभाशाली युवा कलाकारों की खोज करके उन्हें प्रशिक्षण एवं सुविधा देकर राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु तैयार करके उनको स्वावलम्बी बनाना है | इस महोत्सव में वे प्रतिभागी ही भाग ले सकते है जिन्होंने युवा बोर्ड की वेब साईट पर रजिस्ट्रेशन कराया है |

मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राम सिंह मीणा ने बताया कि इस युवा महोत्सव के अंतर्गत सामूहिक लोकनृत्य ( एक दल में अधिकतम 20 सदस्य),सामूहिक लोक गायन (अधिकतम संख्या 10),नाटक (इंग्लिश और हिंदी महात्मा गांधी, स्वतंत्रता आंदोलन, सामाजिक मुद्दे पर आधारित अधिकतम संख्या 15),शास्त्रीय नृत्य, कथक,भरतनाट्यम,ओडीसी,मणिपुरी,कुचिपुड़ी,शास्त्री एकल गायन- हिंदुस्तानी गायन,आशुभाषण,समूह चर्चा,स्लोगन, कविता लेखन (महात्मा गांधी, स्वतंत्रता आंदोलन, सामाजिक मुद्दे पर आधारित),शास्त्रीय वाद्य यंत्र – सितार, बांसुरी, तबला, मृदंग, वीणा, हारमोनियम, गिटार, योगा, मार्शल आर्ट, चित्रकला- पोस्टर बनाना (महात्मा गांधी, स्वतंत्रता आंदोलन, सामाजिक मुद्दे पर आधारित) मिट्टी मॉडलिंग, भित्ति चित्र, लुप्त व दुर्बल कला – रावणहत्ता, रम्मत, अलगोजा, मांडना, कठपुतली, खड़ताल, मोरचंग आदि सम्मिलित है |

ब्लॉक स्तरीय युवा महोत्सव में भाग लेने वाली टीमों का रजिस्ट्रेशन 2 अगस्त को प्रातः 8 से 9 बजे तक रहेगा | रजिस्ट्रेशन के पश्चात कार्यक्रम का शुभारम्भ होगा | इस समारोह के सफल आयोजन के लिए समितियों का गठन करने के लिए रा.उ.मा.वि. चौमूं में बैठक का आयोजन किया गया |

इस दौरान बैठक में प्रधानाचार्या पंकज मीणा, प्रधानाचार्या सुमन शर्मा, प्रधानाचार्य सुभाष मिश्रा, प्रधानाचार्य प्रकाश मानावत, प्रधानाचार्य ममता थरेजा, उप प्रधानाचार्या सविता सैनी, व्याख्याता मुकेश हाटवाल आदि मौजूद रहे |

रिपोर्ट – राम गोपाल सैनी

हमसे जुड़ें :-

Facebook : – https://www.facebook.com/hamara.watan.750

Tweeter :- https://twitter.com/HamaraWatan3

Instagram :- https://www.instagram.com/hamarawatan65/

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

विडियो देखने के लिए – https://www.youtube.com/channel/UCyLYDgEx77MdDrdM8-vq76A

अपने आसपास की खबरों, लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9214996258, 7014468512,9929701157.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *