राष्ट्रीय संस्था म्युज़िकल सफ़र इंडिया द्वारा म्युज़िक मेलोडी सीजन 4 का हुआ सफल आयोजन

जयपुर (हमारा वतन) राष्ट्रीय संस्था म्युज़िकल सफ़र इंडिया की तरफ से शहर में म्युज़िक मेलोडी सीजन 4 का एक भव्य और सफल आयोजन किया गया | जिसमें देशभर से 50 कलाकारों ने भाग लिया। आगरा, रोहतक, धौलपुर, जोधपुर, झुंझुनूं और जयपुर आदि शहरों से आये हुए कलाकारों ने अपनी-अपनी प्रस्तुतियों से कार्यक्रम में चार चाँद लगा दिये।

कार्यक्रम का प्रारंभ गणेश वंदना से किया गया | तत्पश्चात एक से बढ़कर एक गायन और नृत्य की प्रस्तुतियां देखने को मिली जिसमें वंदना का नृत्य, सर्वदमन की बांसुरी वादन और सपना पाठक के गायन को खूब सराहा गया ।

प्रोग्राम हेड विजेंद्र पाठक ने बताया कि कार्यक्रम से पहले कलाकारों के टीजर शूट किए गए थे जिसमें संस्था के अधिकृत यूट्यूब चैनल सबसे अधिक व्यूज़ पाने वाली नन्ही कलाकार नवनीत को सम्मानित किया और साथ ही कार्यक्रम में आए प्रत्येक कलाकार और अतिथियों का सम्मान किया गया। इसके अतिरिक्त पिकलबाॅल स्पोर्ट्स में अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में देश की ओर से 50 प्लस केटेगरी में अब तक सबसे अधिक मेडल प्राप्त करने वाले अश्विनी वाधवा को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वरिष्ठ अभिनेत्री व नृत्य गुरु उषाश्री रही और विशिष्ट अतिथि पवन गोयल रहे | शानदार मंच संचालन सपना पाठक व वासुदेव मोटवानी ने किया।

कार्यक्रम में हेमंत, देवेन्द्र, प्रीती, अतुल, सतीश, अनिल, गौरी, वसीम, रमिता, प्रियंका, भानू, कपिल, सीमा, विनीत, निरमा, अंकुर, अमित, राजेन्द्र, रनबीर, अजोय, सर्वदमन दुष्यंत, गुंजन, हरीश, जुगलकिशोर, मनोज, नवीन, नवनीत, पारुल, प्रणव, प्रेम, रजनीश, राशि, रिया, रूपा, संतोष, शैलेन्द्र, सुराज, सुरेखा, स्वीटी, वीनू आदि कलाकारों ने कार्यक्रम में शिरकत की।

रिपोर्ट – राम गोपाल सैनी 

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

विडियो देखने के लिए –  https://www.youtube.com/channel/UCyLYDgEx77MdDrdM8-vq76A

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9214996258, 7014468512,9929701157.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *