आदिपुरुष के बिके एक लाख से अधिक टिकट, क्या पठान को मात दे पाएगी फिल्म?

नई दिल्ली (हमारा वतन) अभिनेता प्रभास, कृति सेनन, सनी सिंह, देवदत्त नागे और सैफ अली खान स्टारर फिल्म आदिपुरुष को लेकर दर्शकों के बीच मिक्स रिस्पॉन्स देखने को मिल रहा है। सोशल मीडिया पर एक ओर जहां कुछ लोग फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं तो दूसरी ओर कुछ को इससे खास उम्मीदें नहीं हैं। फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू होने के बाद से ही इसके कलेक्शन को लेकर खबरें सामने आ रही हैं। ऐसे में हर किसी के मन में एक ही सवाल है, क्या ओपनिंग डे पर आदिपुरुष, शाहरुख खान की पठान को मात दे पाएगी?

कितना है आदिपुरुष का बजट – रामायण के एक हिस्से पर आधारित आदिपुरुष का बजट करीब 500 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। ऐसे में फिल्म को हिट होने के लिए सबसे पहले अपने बजट की रिकवरी करनी होगी और उसके बाद मोटी कमाई। फिल्म के बारे में ट्रेड एनालिस्ट्स तरण आदर्श ने कहा कि वो इस फिल्म को इस वजह से भी देखना चाहते हैं क्योंकि ये रामायण से जुड़ी है। तरण का कहना है कि उनकी ही तरह कई लोग फिल्म को सिर्फ इस ही वजह से देखना पसंद कर सकते हैं।

असली आंकडे़ नहीं आए सामने – आदिपुरुष की एडवांस बुकिंग पर तरण ने कहा, ‘अभी तक फिल्म के असली आंकड़े सामने नहीं आए हैं। अभी तक ऐसा कहा जा सकता है कि फिल्म की अच्छी शुरुआत होगी।’ बता दें कि आदिपुरुष को इंडस्ट्री से भी तगड़ा सपोर्ट मिल रहा है। आदिपुरुष के 10 हजार टिकट्स रणबीर कपूर, 10 हजार टिकट्स प्रोड्यूस अभिषेक अग्रवाल और 10 हजार टिकट्स अनन्या बिरला ने खरीदे हैं, जिससे समाज के वंचित वर्ग को फिल्म दिखाई जाएगी।

कितना कमा सकती है आदिपुरुष – फिल्म का हिंदी वर्जन करीब 15-18 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर सकता है। वहीं फिल्म की कुल ओपनिंग करीब 50 करोड़ रुपये हो सकती है। फिल्म की एक लाख से अधिक टिकट्स बिक चुके हैं, जिस में से 25 प्रतिशत साउथ इंडिया से हुई है।

कितनी थी पठान की कमाई – गौरतलब है कि प्रभास की आखिरी दो रिलीज फिल्में- साहो और राधे श्याम, बॉक्स ऑफिस पर दम दिखाने में सफल नहीं रही थीं। ऐसे में ये फिल्म प्रभास के स्टारडम के लिए भी काफी जरूरी है। वहीं बात करें शाहरुख खान की पठान की तो फिल्म ने पहले दिन 57 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। फिल्म का कुल इंडियन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 543.05 करोड़ रुपये रहा था।

रिपोर्ट – राम गोपाल सैनी

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

विडियो देखने के लिए – https://www.youtube.com/channel/UCyLYDgEx77MdDrdM8-vq76A

अपने आसपास की खबरों, लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9214996258, 7014468512,9929701157.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *