महंगाई राहत कैम्प में जयपुर में पहले ही दिन एक लाख से ज्यादा लाभार्थियों ने करवाया रजिस्ट्रेशन

जयपुर (हमारा वतन) आमजन एवं वंचित वर्ग को महंगाई से राहत देने, जनकल्याणकारी योजनाओं एवं जनउपयोगी घोषणाओं को जन-जन तक पहुंचाने तथा मिशन मोड में प्रभावी एवं समयबद्ध क्रियान्वयन के लिए जिले में सोमवार को महंगाई राहत कैंप की शुरुआत हुई। पहले ही दिन महंगाई राहत कैंपों में आमजन का जबरदस्त उत्साह देखने को मिला।

जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि अभियान के पहले दिन टीम जयपुर के समर्पित प्रयासों के चलते 1 लाख 726 लाभार्थियों ने सरकार की 10 बड़ी योजनाओं का लाभ लेने के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया। आमजन के उत्साह को देखते हुए चरणबद्ध रूप से कैंपों की संख्या बढ़ाई जाएगी साथ ही, काउंटर्स की संख्या में भी इजाफा किया जाएगा ताकि महंगाई राहत कैंप में अधिक से अधिक लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलवाया जा सके।

जयपुर जिले को मिला है 60 लाख से अधिक रजिस्ट्रेशन का लक्ष्य – उन्होंने बताया कि जिले को 60 लाख 75 हजार 359 रजिस्ट्रेशन का लक्ष्य दिया गया है जिसका लगभग 2 फीसदी पहले ही दिन हासिल कर लिया गया है। मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना के तहत 17 हजार 585, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना में 21 हजार 295, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में 22 हजार 229, मुख्यमंत्री निःशुल्क घरेलू बिजली योजना में 16 हजार 281, मुख्यमंत्री निःशुल्क कृषि बिजली योजना में 2 हजार 440, मुख्यमंत्री गैस सिलेंडर योजना में 5 हजार 928, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना में 776, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना में 926, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में 7 हजार 68, मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना में 6 हजार 198 लाभार्थियों ने पंजीकरण करवाया है।

बादामी देवी को मिली 500 रुपये में गैस सिलेंडर की सौगात – महंगाई राहत कैंपों में रजिस्ट्रेशन के बाद लाभार्थियों के चेहरे पर खुशी नजर आई। नींदड सामुदायिक केन्द्र पर आयोजित शिविर में 86 वर्षीय बादामी देवी ने मुख्यमंत्री गैस सिलेंडर योजना के लिए पंजीकरण करवाया, चंद ही मिनटों में बादामी देवी को गारंटी कार्ड मिल गया तो मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत का आभार जताते हुए बादामी देवी ने कहा कि उन्होंने अब उन्हें महज 500 रुपये में गैस सिलेंडर मिलेगा साथ ही 100 यूनिट निःशुल्क बिजली भी मिलेगी। बादमी देवी ने यह भी कहा कि उन्होंने अपनी जिंदगी में इतनी तेज गति से सरकारी योजना का लाभ मिलते हुए पहले कभी नहीं देखा।

एक क्लिक एवं एक फोन पर मिलेगी शिविरों की संपूर्ण जानकारी – जिला कलक्टर ने बताया कि महंगाई राहत कैंपों की संपूर्ण जानकारी टोल फ्री नंबर 181 एवं mehngaairahatcamp.rajasthan.gov.in पर भी उपलब्ध होगी। जयपुर जिले में आयोजित होने वाले महंगाई राहत कैंपों, प्रशासन शहरों के संग अभियान एवं प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत आयोजित होने वाले शिविरों की संपूर्ण जानकारी हासिल करने के लिए आमजन जिला कलक्ट्रेट के कंट्रोल रूम के दूरभाष संख्या 0141-2204475, 0141-2204476 के अलावा 0141-2747400, 0141-2602666 पर संपर्क कर सकते हैं।

रिपोर्ट – राम गोपाल सैनी

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

विडियो देखने के लिए – https://www.youtube.com/channel/UCyLYDgEx77MdDrdM8-vq76A

अपने आसपास की खबरों, लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9214996258, 7014468512,9929701157.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *