• anmol jeevan thubnail

कलियुगी पुत्र का कारनामा, जमीन नाम नहीं करवाई तो मां को तड़पा-तड़पा कर मार डाला

कटिहार (हमारा वतन) मां और बेटे का रिश्ता जगत में सबसे अहम होता है क्योंकि मां बेटे को इस दुनिया में लाती है और अपने खून पसीने से सीच कर पालती है। लेकिन बिहार के कटिहार से एक कलयुगी बेटे की ऐसी करतूत सामने आई है जिसे जानकर आपको उस बेटे से नफरत हो जाएगी। इस कुपुत्र ने तड़पा-तड़पा कर अपनी मां को मार डाला। इस वारदात के पीछे की वजह इतनी घिनौनी है कि आपको घिन आ जाएगी।

दिल दहला देने वाली घटना कटिहार जिले के प्राणपुर थाना क्षेत्र के अठेरा गांव की है। घटना से पूरे इलाके में सनसनी मच गई है। मृतका की पहचान रामदुलारी देवी के रूप में हुई है और हत्यारे बेटे का नाम विजय कुमार है। पुलिस ने उसे पकड़ लिया है।

मृतका के पति रामजतन शर्मा ने बताया कि उन्होंने एक जमीन अपनी पत्नी के नाम खरीदी थी। उसी जमीन पर खेती करते हैं । बुढ़ापे के सहारे के लिए जमीन को अपने पास रखना चाहते थे। लेकिन बेटा विजय वह जमीन अपने नाम करवाना चाहता था। इस बात को लेकर परिवार में तनाव चलता था।

विजय अक्सर अपनी मां रामदुलारी देवी पर इस बात के लिए दबाव बनाता था कि जमीन उसके नाम लिख दे। लेकिन मां इस से इंकार करती थी। शनिवार को इस छोटी सी बात के लिए विजय ने मां पर हमला कर दिया। पहले से जमकर पिटाई लाठी डंडे से मां की जमकर पिटाई की और उसके बाद धारदार हथियार से प्रहार कर उसकी हत्या कर दी।

घटना के बाद विजय फरार हो गया। लेकिन, ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दे दी। प्राणपुर थाना पुलिस आनन आनन में मौके पर पहुंची और कार्रवाई शुरू की गई। ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस ने आरोपी पुत्र विजय को गिरफ्तार कर लिया। घटना की छानबीन की जा रही है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।

रिपोर्ट – राम गोपाल सैनी

हमसे जुड़ें :-

Facebook : – https://www.facebook.com/hamara.watan.750

Tweeter :- https://twitter.com/HamaraWatan3

Instagram :- https://www.instagram.com/hamarawatan65/

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

विडियो देखने के लिए – https://www.youtube.com/channel/UCyLYDgEx77MdDrdM8-vq76A

अपने आसपास की खबरों, लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9214996258, 7014468512,9929701157.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *