• anmol jeevan thubnail

30 मई को होगा वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी पदों के साक्षात्कार का आयोजन

जयपुर (हमारा वतन) राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा गृह (ग्रुप-1) विभाग के डीएनए, साइबर फॉरेंसिक एंड पॉलीग्राफ डिवीजन हेतु वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी एवं सहायक निदेशक के पदों हेतु साक्षात्कार 30 मई, 2024 को आयोजित किए जाएंगे।

आयोग सचिव ने बताया कि अभ्यर्थियों के साक्षात्कार-पत्र यथा समय आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए जाएंगे। साक्षात्कार के समय अभ्यर्थी अपने समस्त मूल प्रमाण-पत्र मय फोटो प्रति साथ अवश्य लाएं अन्यथा साक्षात्कार से वंचित कर दिया जाएगा।

आरपीएससीः – सहायक आचार्य, पुस्तकालयाध्यक्ष एवं शारीरिक प्रशिक्षण अनुदेशक परीक्षा-2023, केमिस्ट्री, म्यूजिक(वॉकल), राजस्थानी एवं उर्दू विषय की परीक्षा संपन्न :-

राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा सहायक आचार्य, पुस्तकालयाध्यक्ष एवं शारीरिक प्रशिक्षण अनुदेशक (कॉलेज शिक्षा विभाग) परीक्षा, 2023 के तहत बुधवार को ऐच्छिक विषय केमिस्ट्री, म्यूजिक(वोकल), राजस्थानी एवं उर्दू विषय की परीक्षा का आयोजन अजमेर एवं जयपुर जिला मुख्यालय पर किया गया।

आयोग के मुख्य परीक्षा नियंत्रक आशुतोष गुप्ता ने बताया कि केमिस्ट्री, म्यूजिक(वॉकल), राजस्थानी एवं उर्दू विषयों की परीक्षा के लिए क्रमशः 9110, 648, 700 एवं 1436 अभ्यर्थी पंजीकृत किए गए थे। इनमें से प्रातः 9 बजे से 12 बजे तक आयोजित प्रश्न पत्र- प्रथम की परीक्षा में क्रमशः 2776, 249, 254 एवं 529 अभ्यर्थी तथा दोपहर 2ः30 से 5ः30 बजे तक आयोजित प्रश्न पत्र- द्वितीय की परीक्षा में क्रमशः 2758, 251, 252 एवं 527 अभ्यर्थी सम्मिलित हुए।

रिपोर्ट – राम गोपाल सैनी

किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें – 9214996258,7014468512.

हमसे जुड़ें :-

Facebook : – https://www.facebook.com/hamara.watan.750

Tweeter :- https://twitter.com/HamaraWatan3

Instagram :- https://www.instagram.com/hamarawatan65/

Youtube :- https://www.youtube.com/channel/UCyLYDgEx77MdDrdM8-vq76A

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

विडियो देखने के लिए – https://www.youtube.com/channel/UCyLYDgEx77MdDrdM8-vq76A

अपने आसपास की खबरों, लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9214996258, 7014468512,9929701157

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *