एशिया की सबसे बड़ी रामलीला में जयपुर का राघव बनेगा राम, निर्भय दिखेंगे हनुमान के किरदार में

जयपुर (हमारा वतन) लाल किला ग्राउंड में आयोजित होने वाली रामलीला में इस बार जयपुर का टैलेंट भी नजर आएगा। इसमें भगवान श्रीराम और हनुमान का किरदार शहर के एक्टर्स निभा रहे है। श्रीराम की भूमिका यंग एक्टर राघव तिवारी और हनुमान की भूमिका निर्भय वाधवा निभा रहे है। रामलीला में टीवी, बॉलीवुड, थिएटर और राजनीतिक हस्तियों सहित 250 कलाकार विभिन्न किरदार निभाते नजर आएंगे। इसे देखने के लिए साउथ के जाने-माने एक्टर प्रभास को भी आमंत्रित किया गया है।

इस बार रामलीला का मंच अयोध्या के राम मंदिर की थीम पर बनाया जा रहा है। लवकुश रामलीला कमेटी पहली बार देश का सबसे लंबा-चौड़ा मंच भी बनाने जा रही है। करीब 1200 वर्ग गज में फैला मंच तीन मंजिला स्टेज होगा, जो 70 फुट ऊंचा होगा। इसमें राजस्थान से ही संसदीय कार्य व संस्कृति राज्यमंत्री अर्जुन राम मेघवाल भजन की प्रस्तुति देंगे।

टीवी एक्टर राघव तिवारी ने बताया कि एशिया की सबसे बड़ी रामलीला के रूप में पहचान रखने वाले इस इवेंट का हिस्सा बनकर गर्व का अहसास हो रहा है। इसमें भी श्रीराम का किरदार निभाना बड़ी जिम्मेदारी की बात है। जयपुर में मैंने साबिर खान के निर्देशन में थिएटर किया हुआ है और इसका फायदा यहां लाइव परफाॅर्मेंस के दौरान मिलेगा। रामलीला के रूप में यह मेरा भी पहला एक्सपीरियंस है, अभी भाषा शैली और हाव-भाव पर काम कर रहा हूं। पुरानी रामायण और रामलीला के यूट्यूब वीडियोज को देख रहा हूं।

टीवी शो सिर्फ तुम चल रहा है और 13 घंटे के हैक्टिक शेड्यूल के बीच रामलीला की तैयारी के लिए भी समय निकला रहा हूं। श्रीराम सौम्य और सरल अंदाज के लिए पहचाने जाते है, ऐसे में इस तरह के अंदाज में ढ़लना भी महत्वपूर्ण है। दिल्ली में पहुंचकर इस पर विशेष काम होगा। राघव को टीवी शो हमारी वाली गुड न्यूज से काफी प्रसिद्धि मिली थी। इसके बाद क्या कसूर है अमला का और एक था रारा एक थी रानी टीवी शो किया था।

निर्भय वाधवा ने बताया कि हनुमान का किरदार निभाने का पहले भी बहुत अनुभव रहा है। ढ़ाई साल तक संकटमोचन महाबली हनुमान टीवी शो में हनुमान का किरदार निभाया था। यहां की रिसर्च रामलीला में काम आएगी। यह बड़े लेवल पर होने जा रहा है, ऐसे में पूरी तैयारी के साथ ही मंच पर नजर आउंगा। इसमें असरानी नारद की भूमिका में है और देवलीना सीताजी का रोल प्ले कर रही है। वैसे मेरा अब तक कैमरे के सामने ही एक्टिंग का अनुभव रहा है, ऐसे में लाइव परफॉर्मेंस में आना भी खास है।

जयपुर में साबिर खान से थिएटर का प्रशिक्षण लिया था, वह यहां काम आने वाला है। लाखों लोगों के सामने प्रस्तुति देना अपने आप में रोमांच से कम नहीं है। मैंने कर्मफल दाता शनि सीरियल में भी हनुमान का किरदार निभाया हुआ है। इस शुक्रवार को मेरी फिल्म जहां चार यार भी रिलीज होने जा रही है।

रिपोर्ट – राम गोपाल सैनी 

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

विडियो देखने के लिए –  https://www.youtube.com/channel/UCyLYDgEx77MdDrdM8-vq76A

अपने आसपास की खबरों, लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9214996258, 7014468512,9929701157.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *