आमजन तक पहुंचे स्वास्थ्य सुविधाएं, चिरंजीवी योजना में बढ़े पंजीकरण – जिला कलक्टर

जयपुर (हमारा वतन) जिले में चिरंजीवी योजना के तहत पंजीकरण बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास होने चाहिए ताकि हर नागरिक को स्वास्थ्य सुविधाएं सुलभ हों। ये कहना है जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित का। गुरुवार को जिला कलक्ट्रेट सभागार में कलक्टर की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक आयोजित हुई।

बैठक में कलक्टर ने जिले में संचालित स्वास्थ्य योजनाओं और कार्यक्रमों की समीक्षा की। कलेक्टर ने चिकित्सा अधिकारियों ने पीएम आयुष्मान कार्ड बनाने, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने, कोविड टीकाकरण करने के निर्देश दिए।

उन्होंने मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना और मुख्यमंत्री निःशुल्क जांच योजना की प्रगति की समीक्षा की और अधिकारियों को आमजन तक इन योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ पहुंचाने के लिए निर्देशित किया।

बैठक में मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की समीक्षा हुई। इसके अंतर्गत अधिकाधिक लाभार्थियों को लाभ दिए जाने और पैकेज बुक किए जाने के निर्देश दिए गए। कलेक्टर ने आमजन को कोविड टीकाकरण किए जाने और टेस्ट बढ़ाए जाने की बात कही।

बैठक में टीबी के लक्षण और उपचार संबंधी जानकारी प्रदान की गई। जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में राजश्री योजना, पीसीपीएनडी कार्यक्रम, टीकाकरण कार्यक्रम, परिवार कल्याण कार्यक्रम, आरबीएसके कार्यक्रम,एएनसी सहित अन्य कार्यक्रमों पर भी चर्चा हुई।

बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जयपुर प्रथम डॉ. विजय सिंह फौजदार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, द्वितीय डॉ. बी एल मीणा सहित चिकित्सा विभाग और अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहेे।

रिपोर्ट – राम गोपाल सैनी

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

विडियो देखने के लिए – https://www.youtube.com/channel/UCyLYDgEx77MdDrdM8-vq76A

अपने आसपास की खबरों, लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9214996258, 7014468512,9929701157.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *