जयपुर-फुलेरा रेल मार्ग पर बेपटरी हुई मालगाड़ी, 7 ट्रेनें कैंसिल, चार घंटे से बंद है ट्रेक

जयपुर (हमारा वतन) जयपुर में जयपुर-फुलेरा रेलवे ट्रेक पर आज सुबह एक मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतर गए। इसके चलते जयपुर से फुलेरा, अजमेर, जोधपुर रूट पर जाने वाली 7 गाड़ियों को रद्द कर दिया है। इसमें से जयपुर से सूरतगढ़ जाने वाली गाड़ी जयपुर जंक्शन से रवाना होने के बाद उसे कनकपुरा स्टेशन पर ही रोक दिया और वहां से ट्रेन का आगे का संचालन रद्द कर दिया।

वहीं कुछ ट्रेनों का संचालन देरी से किया गया। ये घटना जोबनेर में आसलपुर स्टेशन पर हुई है। डि-रेल हुई मालगाड़ी को वापस पटरी पर लाने की मशक्कत की जा रही है।

रेलवे सूत्रों के मुताबिक घटना आज सुबह करीब साढ़े 5 बजे की है। जब जयपुर से फुलेरा की तरफ जा रही एक मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतर गए। ये मालगाड़ी खाली थी इस पर कोई भी कंटेनर या डिब्बा मौजूद नहीं था। जोबनेर में आसलपुर स्टेशन पर हुई, इस घटना के बाद इस रूट से गुजरने वाली 7 ट्रेनों को रद्द कर दिया है।

जयपुर जंक्शन पर ट्रेने लेट होने से अजमेर, जोधपुर, किशनगढ़, फुलेरा की रूटिन की यात्रा करने वाले पैसेंजर्स को परेशानी हुई। सूचना के बाद रेलवे की इंजीनियरिंग विंग के अधिकारियों की टीम मौके पर रवाना हो गई। अभी टीम की ओर से ट्रेन को वापस पटरी पर लाकर और ट्रैक की सेफ्टी चैक करने के बाद उसे संचालन के लिए शुरू किया जाएगा।

सूत्रों के मुताबिक ट्रेन हादसे के पीछे कारण सी एण्ड डब्ल्यू ( एंड वर्कशॉप) डिपार्टमेंट की लापरवाही की आशंका जताई जा रही है। रेल हादसे का कारण प्राथमिक तौर पर ट्रेन का पहिए के कुछ पार्ट्स का टूटना माना जा रहा है। अभी इस मामले पर अधिकारिक जांच होनी है उसके बाद ही हादसे के कारणों का सही पता चल पाएगा।

इन ट्रेनों काे किया रद्द –

गाड़ी संख्या 19735, जयपुर-मारवाड़।
गाड़ी संख्या 19736 मारवाड़-जयपुर।
गाड़ी संख्या 22977 जयपुर-जोधपुर।
गाड़ी संख्या 22978, जोधपुर-जयपुर।
गाड़ी संख्या 09605 अजमेर-जयपुर।
गाड़ी संख्या 09606 जयपुर-अजमेर।
गाड़ी संख्या 19719 जयपुर–सूरतगढ़ ट्रेन को भी कनकपुरा स्टेशन पर रोक दिया और कनकपुरा से सूरतगढ़ तक का संचालन रद्द कर दिया।

रिपोर्ट – राम गोपाल सैनी

हमसे जुड़ें :-

Facebook : – https://www.facebook.com/hamara.watan.750

Tweeter :- https://twitter.com/HamaraWatan3

Instagram :- https://www.instagram.com/hamarawatan65/

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

विडियो देखने के लिए – https://www.youtube.com/channel/UCyLYDgEx77MdDrdM8-vq76A

अपने आसपास की खबरों, लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9214996258, 7014468512,9929701157.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *