दोस्त ने की सतीश कौशिक की हत्या? दिल्ली पुलिस ने लिया ऐक्शन

नई दिल्ली (हमारा वतन)  क्या बॉलीवुड अभिनेता और फिल्म निर्माता सतीश कौशिक की मौत स्वाभाविक नहीं बल्कि एक प्री-प्लान्ड मर्डर है? क्या मर्डर यह सतीश के ही एक दोस्त ने 15 करोड़ रुपये के लेन-देन के विवाद में किया है। दिल्ली पुलिस ने अब इस एंगल से भी जांच शुरू कर दी है।

दिल्ली पुलिस ने बताया कि सतीश कौशिक की मौत के मामले में, एक महिला (विकास मालू की पत्नी) द्वारा रुपयों के लेन-देन में धोखाधड़ी के आरोपों की जांच शुरू कर दी गई है। दक्षिण पश्चिम जिले के एक इंस्पेक्टर स्तर के अधिकारी को पूरे मामले की जांच करने के लिए कहा गया है। पुलिस द्वारा जल्द ही शिकायतकर्ता महिला को उसके बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया जाएगा।

15 करोड़ का झगड़ा, हत्या की थी प्लानिंग; सतीश कौशिक की मौत पर नए दावे – जानकारी के अनुसार, सतीश कौशिक की रहस्यमय मौत के बाद फार्म हाउस के मालिक विकास मालू की पत्नी सान्वी मालू ने शनिवार को अपने ही पति पर कई बेहद संगीन आरोप लगाए थे। सान्वी ने कहा था कि विकास मालू और सतीश कौशिक के बीच लंबे समय से पैसों के लेन-देन को लेकर झगड़ा चल रहा रहा था। पिछले साल दुबई में भी उन दोनों के बीच झगड़ा भी हुआ था। झगड़े के बाद ही विकास ने सतीश कौशिक की मौत की प्लानिंग शुरू कर दी थी।

ब्लू पिल्स की ओवर डोज देने की कही थी बात – सान्वी का आरोप लगाया है कि विकास ने उससे कहा था कि वह एक दिन सतीश कौशिक के लिए रशियन लड़की को बुलाकर उन्हें ब्लू पिल्स की ओवर डोज देकर मार देगा। सान्वी का आरोप है कि विकास के फार्म हाउस पर अक्सर ऐसी पार्टियां होती थी जहां लड़कियां बुलाने के साथ ही ड्रग्स एवं अन्य नशे का सामान आता था। बता दें कि, दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को उस फार्म हाउस से कुछ दवाइयां बरामद की थी, जहां सतीश कौशिक एक पार्टी में शामिल हुए थे। पुलिस ने बताया कि फार्म हाउस से लगे सीसीटीवी फुटेज को भी जब्त कर जांच की जा रही है।

दिल्ली के फार्म हाउस में सतीश कौशिक को आया था हार्ट अटैक – गौरतलब है कि फिल्मकार 66 वर्षीय सतीश कौशिक का गुरुवार को दिल्ली में कथित तौर पर तड़के दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था। वह दिल्ली में होली मनाने के लिए आए थे। सतीश कौशिक दिल्ली में एक दोस्त के घर पर थे तभी उन्हें बेचैनी महसूस हुई। उन्होंने अपने ड्राइवर से उन्हें अस्पताल ले जाने के लिए कहा। देर रात करीब एक बजे गुरुग्राम के एक अस्पताल ले जाते वक्त दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था। कौशिक का पोस्टमॉर्टम दिल्ली के दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में किया गया था।

रिपोर्ट – राम गोपाल सैनी

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

विडियो देखने के लिए – https://www.youtube.com/channel/UCyLYDgEx77MdDrdM8-vq76A

अपने आसपास की खबरों, लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9214996258, 7014468512,9929701157.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *