कांग्रेस नेता बोले, मोदी की हत्या के लिए तैयार रहो

भोपाल (हमारा वतन) मध्य प्रदेश में कांग्रेस के पूर्व मंत्री राजा पटेरिया ने पीएम नरेंद्र मोदी को लेकर विवादित टिप्पणी की है। उन्होंने सार्वजनिक रूप से अपने कार्यकर्ताओं के बीच कहा कि ‘संविधान बचाने के लिए मोदी की हत्या को तत्पर रहो।’ वह कार्यकर्ताओं के बीच ‘जंग’ की बात करते हुए उनमें जोश भरने की कोशिश करते दिखते हैं। वीडियो वायरल होने के बाद जहां मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पटेरिया के खिलाफ एफआईआर का आदेश दिया है तो कांग्रेस नेता ने अब सफाई देते हुए कहा है कि उनकी बात को गलत समझा गया। वह मोदी को हराने की बात कह रहे थे।

पटेरिया वीडियो में यह कहते हुए सुनाई देते हैं, ”मोदी चुनाव खत्म कर देगा। मोदी धर्म-जाति भाषा के आधार पर बांट देगा। आदिवासियों और अल्पसंख्यकों का जीवन खतरे में हैं। संविधान यदि बचाना है तो मोदी की हत्या करने के लिए तत्पर रहो। (इसके बाद कुछ शब्द स्पष्ट नहीं हैं)” वह आगे कहते हैं, ”कार्यकर्ता कभी युद्ध नहीं हारता है, सेनापति हारता है। सेनापति यदि युद्ध हारने का आरोप कार्यकर्ता पर लगाता है तो वह कभी कोई युद्ध नहीं जीतता, यह चाणक्य ढाई हजार साल पहले कह गए। जंग होती है हिम्मत से और साहस से, साथ दो साथ लो। ठीकठाक ताकत लगाओ, ठीकठाक परिणाम लो। जारी जारी हो चुकी है, जंग में तुम्हारी विजय होना है।”

खुद को बताया गांधीवादी – अब राजा पटेरिया ने वीडियो जारी करते हुए अपनी सफाई दी है। उन्होंने खुद को गांधीवादी बताते हुए कहा है कि वीडियो को गलत तरीके से पेश किया गया है। उन्होंने कहा, ”कल मंडलम सेक्टर के कार्ड वितरण के दौरान का एक वीडियो जारी हुआ है, जिसमें मुझे बताया गया है कि मैंने मोदी की हत्या की बात कही। मैं गांधी को मानने वाला आदमी हूं। गांधी को मानने वाला व्यक्ति हत्या की बात नहीं कर सकता है। वह वीडियो गलत तरीके से पेश किया गया है। मेरे कहने का आशय था कि राजनीतिक चुनाव क्षेत्र में उनको पराजित कराकर इस देश का संविधान बचाओ। अल्पसंख्यकों, दलितों, आदिवासियों की रक्षा, बेरोजगारी हटाने के लिए मोदी को पराजित करना आवश्यक है।”

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *