CET सेकेंडरी-लेवल परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी, 4, 5 और 11 फरवरी को होगी परीक्षा

जयपुर (हमारा वतन) राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने गृह, जल संसाधन समेत 7 विभागों में 17 हजार पदों के लिए आयोजित CET सीनियर सेकेंडरी लेवल पात्रता परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए है। जिसे उम्मीदवार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते है।

बता दें कि CET सीनियर सेकेंडरी लेवल परीक्षा का आयोजन 4, 5 और 11 फरवरी को 6 पारियों में किया जाएगा। जिसमें पहली पारी की परीक्षा सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक, वहीं दूसरी पारी की परीक्षा दोपहर 2:30 से शाम 6:00 बजे तक होगी। राजस्थान में पहली बार सीनियर सेकेंड्री स्तर के लिए कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट यानी CET होगा। ऐसे में जो भी उम्मीदवार CET में शामिल नहीं होगा। वह भविष्य में होने वाली वनपाल, छात्रावास अधीक्षक, लिपिक ग्रेड-II, कनिष्ठ सहायक, लिपिक ग्रेड-II, जमादार ग्रेड-II और कॉन्स्टेबल के लिए निकलने वाली भर्ती में पात्र नहीं होगा।

बोर्ड ने जारी की गाइडलाइन – परीक्षा के लिए कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से निर्धारित की गई ड्रेस कोड की पालना करना भी अनिवार्य होगी। ड्रेस कोड का पालन नहीं करने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। परीक्षा के दौरान पानी की बोतल, पर्स, बैग, ज्योमैट्री, पेंसिल बॉक्स, प्लास्टिक पाउच, कैल्कुलेटर, तख्ती, पैड, गत्ता, पैन ड्राइव, रबर, टेबल स्कैनर, किताबें, नोटबुक, पर्चियां, व्हाइटनर लाने पर रोक रहेगी। इसके साथ ही डेढ़ घंटे पहले अभ्यर्थियों को परीक्षा केन्द्रों पर रिपोर्टिंग करने के साथ ही परीक्षा समय के बाद प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड –

  • सबसे पहले RSMSSB की आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर विजिट करें।

  • यहां ‘Get Admit Card’ विकल्प पर क्लिक करें।

  • अब गेट एडमिट कार्ड ऑफ रिक्रूटमेंट ऑप्शन पर क्लिक करें।

  • अपना आवेदन नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें।

  • आपका RSMSSB CET Admit Card 2022 स्क्रीन पर दिखाई देगा।

  • इसे डाउनलोड करके प्रिंट कर लें।

CET के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी –

  • CET में आने वाले अंकों को सार्वजनिक किया जाएगा। परीक्षा में किसी तरह का कोई पासिंग मॉर्क्स नहीं होगा। बल्कि किसी पद विशेष की भर्ती के समय इस परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर आवेदन पत्र आमंत्रित किया जाएगा।

  • इस परीक्षा की वैधता 1 साल के लिए रहेगी। ऐसे में अभ्यर्थी एक बार परीक्षा देने के बाद 1 साल तक उन्हीं अंकों के आधार पर नौकरी के लिए आवेदन कर सकता है।

  • इस परीक्षा में बैठने के लिए किसी तरह की कोई सीमा नहीं होगी। जितनी बार चाहें उतनी बार यह परीक्षा दे सकते हैं।

  • CET के लिए आयु एवं अन्य मापदंड के संबंध में राज्य में पहले से चल रहे आरक्षण नियम ही लागू होंगे।

  • ये सिर्फ एक पात्रता परीक्षा होगी, इस आधार पर किसी व्यक्ति को नौकरी देने के लिए आयोग मजबूर नहीं होगा।

रिपोर्ट – राम गोपाल सैनी

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

विडियो देखने के लिए – https://www.youtube.com/channel/UCyLYDgEx77MdDrdM8-vq76A

अपने आसपास की खबरों, लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9214996258, 7014468512,9929701157.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *