राजस्थान में वर्ष 2023 की सरकारी छुट्टियों का कैलेंडर जारी, देखें अवकाश की पूरी लिस्ट

जयपुर (हमारा वतन) राजस्थान की गहलोत सरकार ने वर्ष 2023 के सार्वजनिक अवकाश की सूची जारी कर दी है। जारी छुट्टियों की सूची के अनुसार अगले साल कुल 29 सार्वजनिक अवकाश होंगे। जबकि 21 ऐच्छिक अवकाश होंगे। सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी कर दिए है। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार वर्ष में शनिवार और रविवार का सामान्य सार्वजनिक अवकाश रहेगा। ऐच्छिक अवकाशों की सूची में से कोई भी दो अवकाश प्रत्येक कार्मिक को चुनकर उपभोग करने की अनुज्ञा प्रदान की जाएगी। मुस्लिम अवकाश चंद्रमा दिखाई देने पर निर्भर रहेंगे। यह आदेश केवल राजकीय कार्यालयों पर ही लागू होंगे।

कोटा में जन्माष्टमी के बाद आने वाला दिन स्वत जन्माष्टमी के स्थान पर अवकाश के रूप में माना जाएगा। बैंक कर्मचारियों के लिए सार्वजनिक अवकाश वित्त मार्गोपाय विभाग द्वारा अलग से प्रकाशित किया जाता है। स्थानीय मेला त्यौहार आदि के उलक्षय में प्रत्येक जिले से संबंधित जिला कलेक्टर एवं दिल्ली स्थित राजकीय कार्यालयों में प्रमुख आवासीय आयुक्त कार्यालय नई दिल्ली दो स्थानीय अवकाश घोषित करेंगे। यदि बाद में इन तिथियों के दिन राज्य सरकार के द्वारा कोई राजपत्रित अवकाश घोषित किया जाता है तो यह अपरिवर्तनीय रहेगा। स्थानीय अवकाश घोषित कर, आदेश की प्रति संबंधित जिला कलेक्टर इस विभाग को तुरंत भिजवाएंगे।

अग्रवाल जयंती पर पहली बार अवकाश – सामान्य प्रशासन विभाग की और से विस्तृत कैलेंडर जारी हो गया हैं। इसमें 29 सार्वजनिक अवकाश तो 21 ऐच्छिक अवकाश को भी घोषित किये गए हैं, हालांकि कर्मचारियों को 21 ऐच्छिक अवकाश में से 2 अवकाश लेने की ही सुविधा मिलेगी | इस कैलेंडर के तहत 9 बार ऐसा मौका आएगा जब सोमवार या शुक्रवार का अवकाश है, जिससे सरकारी कर्मियों को 1 साथ 2 – 3 अवकाश मिलेगा। ख़ास बात यह है कि होली पर तीन तो दीपावली पर 1 दिन का अवकाश मिलेगा। होली सोमवार और धुलंडी मंगलवार की जबकि एक दिन पहले रविवार है जिसके चलते तीन दिन का अवकाश मिलेगा। वहीं दीपावली पर लक्ष्मी पूजन रविवार को होने के चलते एक अवकाश कम हो गया, सिर्फ सोमवार को गोवर्धन पूजा का अवकाश रहेगा | भाई दूज एक दिन बाद होने के चलते अवकाश बुधवार को होगा। राजस्थान में अग्रवाल जयंती पर पहली बार सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया ।

सार्वजनिक अवकाश – 26 जनवरी गणतंत्र दिवस , 18 फरवरी महाशिवरात्रि , 6 मार्च होलिका दहन , 7 मार्च धुलंडी , 23 मार्च चेटीचंड , 30 मार्च रामनवमी , 4 अप्रैल महावीर जयंती , 7 अप्रैल गुड फ्राइडे , 14 अप्रैल डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जयंती , 22 अप्रैल परशुराम जयंती , 22 मई महाराणा प्रताप जयंती , 29 जून ईद-उल-जुहा , 29 जुलाई मोहर्रम , 9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस , 15 अगस्त स्वतंत्र दिवस , 30 अगस्त रक्षाबंधन , 7 सितंबर कृष्ण जन्माष्टमी , 25 सितंबर रामदेव जयंती ,  28 सितंबर बारावफात  , 2 अक्टूबर महात्मा गांधी जयंती ,15 अक्टूबर नवरात्र स्थापना , 22 अक्टूबर दुर्गा अष्टमी , 24 अक्टूबर विजय सदमी  , 12 नवंबर दिवाली , 13 नवंबर गोवर्धन पूजा  , 15 नवंबर भाई दूज , 27 नवंबर गुरु नानक जयंती , 25 दिसंबर क्रिसमस डे।

स्वैच्छिक अवकाश – 1 जनवरी क्रिश्चियन नववर्ष दिवस , 13 जनवरी लोहड़ी पर्व  ,  28 जनवरी देवनारायण जयंती , 3 फरवरी विश्वकर्मा जयंती , 4 फरवरी स्वामी रामचरण जयंती , 5 फरवरी गुरु रविदास जयंती , 15 फरवरी महर्षि दयानंद सरस्वती जयंती , 23 फरवरी गाडगे महाराज जयंती , 7 मार्च श ए बारात , 11 अप्रैल ज्योतिबा फुले जयंती , 14 अप्रैल वैशाखी , 17 अप्रैल जयंती , 21 अप्रैल जुम्मा तुललविदा , 5 मई बुद्ध पूर्णिमा ,  3 जुलाई गुरु पूर्णिमा , 6 सितंबर थतड़ी , 19 सितंबर गणेश चतुर्थी , 20 सितंबर संवत्सरी , 28 नवंबर अनंत चतुर्दशी , 23 अक्टूबर महानवमी ,1 नवंबर करवा चौथ |

इन मौकों पर मिलेगा एक साथ तीन दिन अवकाश – 6 मार्च होली का दहन सोमवार , 7 अप्रैल गुड फ्राइडे शुक्रवार , 14 अप्रैल शुक्रवार को डॉ भीमराव अम्बेडकर जयंती  , 22 मई सोमवार महाराणा प्रताप जयंती  , 25 सितंबर सोमवार को रामदेव जयंती  , 2 अक्टूबर सोमवार महात्मा गांधी जयंती  , 13 नवंबर सोमवार गोवर्धन पूजा  , 27 नवंबर सोमवार को गुरुनानक जयंती  . 25 दिसंबर सोमवार क्रिसमस डे ये ऐसे मौके जब शनिवार,रविवार के साथ तीन दिन का अवकाश मिलेगा।

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

विडियो देखने के लिए –  https://www.youtube.com/channel/UCyLYDgEx77MdDrdM8-vq76A

अपने आसपास की खबरों, लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9214996258, 7014468512,9929701157.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *