सवाई माधोपुर में भीलवाड़ा जैसी दरिंदगी, दुष्कर्म के बाद कुएं में फेंका शव, ग्रामीणों का प्रदर्शन

सवाई माधोपुर (हमारा वतन) राजस्थान के भीलवाड़ा के बाद सवाई माधोपुर के बौंली थाना क्षेत्र के हनुतिया गांव में एक कुएं में 12वीं कक्षा में अध्यनरत छात्र का शव तैरता हुआ मिला है। किशोरी के अपहरण का मामला कल ही बौंली थाना पर दर्ज करवाया गया था। पीड़ित पिता ने राजकीय विद्यालय हनुतिया में कार्यरत अध्यापक रामरतन मीणा पर अपहरण का आरोप लगाया था।

छात्रा की मौत को लेकर ग्रामीणों ने शिक्षक पर दुष्कर्म पर हत्या करने का आरोप लगाया। शव मिलने के बाद आला पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे, लेकिन ग्रामीणों ने पुलिस कस्टडी से शव को अपने कब्जे में ले लिया और राजकीय विद्यालय मैदान में शव रखकर धरने पर बैठ गए। पुलिस ने आरोपी शिक्षक को हिरासत में ले लिया है। वही पूछताछ की जा रही है | प्रकरण को लेकर पुलिस हत्या,सुसाइड,ऑनर किलिंग आदि सभी एंगल से तथ्य खंगालकर जांच में जुटी हुई है।

जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कल पीड़ित पिता ने बौंली थाना पर राजकीय विद्यालय में अध्यनरत 16 वर्षीय छात्रा के अपहरण का मामला दर्ज करवाया था। साथ ही उसी विद्यालय के अध्यापक रामरतन मीणा पर अपहरण का आरोप लगाया था।

रिपोर्ट के अनुसार किशोरी 8 अगस्त से ही लापता थी। प्रकरण दर्ज होने के बाद का सीओ के नेतृत्व में बौंली थाना पुलिस ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया। रात भर ग्रामीणों की सहायता से थाना क्षेत्र के खेतों में व विभिन्न स्थानों पर किशोरी को तलाश किया गया। आज सुबह 11:00 बजे हनुतिया गांव के समीप स्थित एक कुएं के पास किशोरी की चप्पल में मिली। जिस पर पुलिस ने कुएं में देखा तो किशोरी का शव पानी में तैर रहा था। प्रकरण की संवेदनशीलता के चलते मौके पर एसपी, एएसपी सहित कई थानाधिकारी व मलारना एसडीएम मौके पर पहुंचे। पोस्टमार्टम के लिए शव को बौंली लाने की तैयारी की जा रही थी जिस पर ग्रामीणों ने आपत्ति जताई और शव को अपने कब्जे में लेकर मौके से लगभग 1 किलोमीटर दूर राजकीय विद्यालय के खेल मैदान पर ले गए।

फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए है। पुलिस प्रशासन ने ग्रामीणों से समझाइश की लेकिन 7 सूत्री मांगों को लेकर ग्रामीणों ने पोस्टमार्टम का विरोध किया। कई भाजपा नेता धरना प्रदर्शन में शामिल हुए। प्रदर्शनकारियों ने पीड़ित परिवार को एक करोड़ का आर्थिक पैकेज देने,पीड़ित परिवार के एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी देने, दोषी अध्यापक को टर्मिनेट कर 302 के तहत प्रकरण दर्ज करने,आरोपी को फांसी की सजा देने सहित कई मांगों को लेकर पोस्टमार्टम का विरोध किया।

ग्रामीणों ने विद्यालय स्टाफ को भी जमकर खरी-खोटी सुनाई। जानकारी के अनुसार आरोपी शिक्षक व मृतका के बीच पूर्व में मोबाइल पर वार्ता होती थी। ऐसे में ग्रामीणों ने रोष प्रकट करते हुए आरोपी शिक्षक के विरुद्ध दुष्कर्म व हत्या का मामला दर्ज करने की मांग की।

रिपोर्ट – राम गोपाल सैनी

हमसे जुड़ें :-

Facebook : – https://www.facebook.com/hamara.watan.750

Tweeter :- https://twitter.com/HamaraWatan3

Instagram :- https://www.instagram.com/hamarawatan65/

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

विडियो देखने के लिए – https://www.youtube.com/channel/UCyLYDgEx77MdDrdM8-vq76A

अपने आसपास की खबरों, लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9214996258, 7014468512,9929701157.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *