जयपुर में एडवोकेट ने ही कर डाला युवती से रेप

जयपुर (हमारा वतन) जयपुर की श्यामनगर पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी वकील को गिरफ्तार किया है। वकील पर 22 साल की युवती को पार्लर में काम दिलाने का वादा कर रेप करने का आरोप है। शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करता रहा। उसे तीन साल तक लिव इन रिलेशनशिप में फ्लैट पर ही रखा, बाद में किसी अन्य युवती से शादी कर ली। पीड़ित युवती थाने पहुंची। 22 जून को मुकदमा दर्ज कराया था। वकील ने पुलिस को गिरफ्तार करने का चैलेंज दे डाला। पुलिस से फोन पर कहता था, मैं वकील हूं, गिरफ्तार करके दिखाओ। पुलिस ने जांच के बाद आरोपी को 2 अगस्त को देर रात गिरफ्तार कर लिया। मामले का खुलासा मंगलवार सुबह किया गया।

एसीपी सोडाला भोपाल सिंह भाटी ने बताया कि मनोज कुमार सैन (25) पुत्र हनुमानसहाय सैन निवासी श्यामनगर कालोनी, विराट नगर जयपुर को गिरफ्तार किया है। चित्रकुट की हाउस किंग बिल्डिंग में किराए के फ्लैट पर रहता था। 22 जून को एक युवती ने श्यामनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उसने बताया कि मनोज कुमार सैन से उसकी पहचान 3 साल पहले पार्लर में काम करने का लेकर हुई थी। धीरे-धीरे उनके बीच दोस्ती हो गई। फोन पर बातें शुरू हो गईं।

मनोज ने शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया। इतना ही नहीं उसे अपने साथ फ्लैट पर ले आया। तीन साल तक लिव इन रिलेशन में साथ रखा। उसके साथ बार-बार दुष्कर्म करता रहा। युवती ने कई बार उसे शादी करने की बात कही। जिसे वह टालता रहा। इसके बाद आरोपी ने फरवरी 2021 में किसी अन्य युवती से शादी कर ली। फ्लैट से पीड़िता को निकाल दिया। उसने स्कूटी, रुपए, घरेलू सामान भी खुद के पास ही रख लिया।

वकील दोस्तों के साथ कर रहा था पार्टी

श्यामनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज होने पर थानाधिकारी संतरा मीणा ने मामले की जांच शुरू की। पुलिस टीम ने युवती के कोर्ट में बयान लिए और मेडिकल करवाया। आरोपी मनोज कुमार को पूछताछ के लिए कई बार थाने में आने को कहा। बार-बार बुलाने पर भी वह नहीं आया। वकील होने की धमकी देता है। फोन पर पुलिस को बार-बार गिरफ्तारी को लेकर चैलेंज दे रहा था, मैं वकील हूं, गिरफ्तार करके दिखाओ। पुलिस कई दिनों से उसकी तलाश कर रही थी। फिर मोबाइल बंद कर लिया। फरारी के दौरान अलग-अलग जगहों पर दोस्तों के साथ पार्टी कर रहा था। एएसआई विक्रम सिंह, कांस्टेबल राजेश, अजयपाल व बीना के साथ साइबर टीम की मदद से लोकेशन ट्रैक करके गिरफ्तार कर लिया।

रिपोर्ट – राम गोपाल सैनी 

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9214996258, 7014468512,9929701157.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *