कालाडेरा पुलिस ने एटीएम बदलकर पैसे निकलने वाले शातिर बदमाश को किया गिरफ्तार

जीवन अनमोल है ,इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

चौमूं (हमारा वतन) एटीएम कार्ड बदलकर रुपए निकालने की करीब 3 दर्जन वारदातों को अंजाम देने वाले शातिर अपराधी मनीष मीणा को कालाडेरा थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है | मुल्जिम हरियाणा और राजस्थान के विभिन्न स्थानों पर घटनाओं को अंजाम दे चुका है |
जिला पुलिस अधीक्षक जयपुर ग्रामीण शंकर दत्त शर्मा द्वारा निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) जिला जयपुर ग्रामीण धर्मेंद्र यादव और गोविंदगढ़ वृत्ताधिकारी संदीप सारस्वत के सुपरविजन में कालाडेरा पुलिस थाना अधिकारी हरबेन्द्र सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर कार्रवाई की गई |
गोविंदगढ़ वृत्ताधिकारी संदीप सारस्वत ने बताया कि मुल्जिम की तलाश हेतू कालाडेरा स्थित एटीएम मशीनों और अन्य सीसीटीवी कैमरे की फुटेज लेकर संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की गई और घटनास्थल से बीटीएस डाटा प्राप्त कर संबंधित कंपनियों से प्राप्त बीटीएस डेटा का विश्लेषण कर अपराधी को चिन्हित किया और तलाश कर अपराधी मनीष मीणा पुत्र मनोज कुमार ,जाति मीणा, उम्र 23 साल निवासी मोठू की ढाणी,तन न्योराणा, थाना पाटन जिला सीकर को गिरफ्तार किया |
पुलिस ने बताया कि परिवादी नमोनारायण मीणा पुत्र छितर मल मीणा ,उम्र 34 साल निवासी चक मुंडिया ने 20 मार्च को रिपोर्ट लिखाई कि 19 मार्च को शाम 6:30 बजे सरकारी अस्पताल के सामने स्थित एसबीआई बैंक के एटीएम में रुपए निकालने गया था एटीएम के पास में पहले से ही एक लड़का खड़ा था जो रुपए निकालने की मदद करने के बहाने से  एटीएम कार्ड बदल लिया | एटीएम से रुपए नहीं निकलने पर परिवादी वापस चला गया और 15:20 मिनट बाद मोबाइल से रुपए निकलने का मैसेज आने पर पता चला कि परिवादी का एटीएम कार्ड बदल गया है | पीड़ित के एटीएम से दो बार 10000 और 4500 कुल 14500 रूपए निकलने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी |
ऐसे देता था वारदात को अंजाम
मुल्जिम मनीष मीणा पहले भीड़भाड़ वाले एटीएम मशीनों की रेकी करता| इसके बाद पैसे निकलवाने आने वाले व्यक्तियों को जाल में फंसा कर उनके पैसे खुद निकाल कर देने का बहाना बनाकर एटीएम धारक से एटीएम कार्ड लेकर मशीन में लगातार प्रोसेस करता और पिन खाताधारक से ही लगाता |मुल्जिम इन पिन न. को याद कर एटीएम मशीन की प्रक्रिया को रोकने के लिए कैंसिल का बटन दबा देता, जिससे धारक को पैसे नहीं मिलते और शातिर अपराधी इतने में गच्चा देकर एटीएम कार्ड की बदली कर दूसरा एटीएम कार्ड दे देता | इसके बाद दुसरे एटीएम मशीन से पैसे निकाल कर घटना को अंजाम देता |
पुलिस टीम के रामअवतार मीणा, अशोक कुमार, धूड सिंह, कैलाश चंद, महेश कुमार ,राजेंद्र कुमार, ओम प्रकाश, रमेश कुमार, ओम प्रकाश को प्रशंसा पत्र और नगर पुरस्कार देने की घोषणा की गई है |
– रिपोर्ट : राम गोपाल सैनी 

हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

” हमारा वतन ” कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9214996258, 7014468512,9929701157.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *