श्रीलंका दौरे पर शिखर के निशाने पर होंगे ये रिकॉर्ड्स

कोलंबो (हमारा वतन) श्रीलंका के खिलाफ पहला वनडे मैच शिखर धवन के लिए एक बड़ी परीक्षा होगी, जो पूरे दौरे के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का नेतृत्व करेंगे। शिखर धवन को विराट कोहली और रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में कप्तान के रूप में नामित किया गया है। ये दोनों खिलाड़ी इंग्लैंड के खिलाफ आगामी पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला के लिए यूके में हैं। बाएं हाथ के बल्लेबाज धवन बतौर कप्तान श्रीलंका में अपनी छाप छोड़ना चाहेंगे साथ ही बल्लेबाज के तौर पर भी उनके लिए ये बड़ी सीरीज होगी ।

शिखर धवन जब श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे मैच में मैदान पर उतरेंगे तब उनके निशाने पर कई रिकॉर्ड होंगे । धवन के इस समय वनडे में 5977 रन हैं और वो 6000 रन पूरे करने से सिर्फ 23 रन दूर हैं। 23 रन बनाते ही शिखर भारत की तरफ से वनडे क्रिकेट में 6000 रन पूरे करने वाले 10वें बल्लेबाज बन जाएंगे। वहीं सबसे तेज 6000 रन बनाने के मामले में वे दूसरे भारतीय बल्लेबाज भी बन सकते हैं। दरअसल धवन ने अब तक 5977 रन 139 पारियों में बनाए हैं और पहले वनडे में वो जैसे ही 23 रन बनाएंगे वो 140 पारियों में 6000 रन पूरे कर लेंगे।

भारत की तरफ से अब तक सबसे तेज 6000 रन पूरे करने में दूसरे नंबर पर सौरव गांगुली हैं जिन्होंने 147 पारियों में ये कमाल किया था। यानी धवन के पास गांगुली के इस रिकॉर्ड को तोड़ने का पूरा मौका है। भारत की तरफ से सबसे तेज 6000 रन वनडे क्रिकेट में बनाने वाले बल्लेबाज विराट कोहली हैं जिन्होंने सिर्फ 136 पारियों में इस आंकड़े को छू लिया था। सौरव गांगुली ने 147 पारी, रोहित शर्मा ने 162 पारी, एम एस धोनी ने 166 पारी व सचिन तेंदुलकर ने 170 पारी में यह मुकाम हासिल किया था।

इसके अतिरिक्त धवन 17 रन बनाते ही श्रीलंका के खिलाफ वनडे क्रिकेट में अपने 1000 रन पूरे कर लेंगे और 35 रन बनाने के साथ ही इंटरनेशनल क्रिकेट में उनके 10,000 रन पूरे हो जाएंगे। भारत की तरफ से इंटरनेशनल क्रिकेट में 10,000 रन बनाने वाले धवन 14वें बल्लेबाज बन जाएंगे।

रिपोर्ट – राम गोपाल सैनी 

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9214996258, 7014468512,9929701157.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *