‘यूपी + बिहार = गयी मोदी सरकार’ के पोस्टर ने मचाया बवाल

नई दिल्ली (हमारा वतन) बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 2024 के चुनावों के लिए विपक्षी दलों को एक लाने के प्रयास में लगे हैं। इसी कड़ी में बीते दिनों राजधानी दिल्ली में उन्होंने मुलायम सिंह यादव का हालचाल लिया और अखिलेश यादव से भी मुलाकात की थी। विपक्षी दलों को एक साथ लाने की नीतीश कुमार की कोशिशों के बीच अब उत्तर प्रदेश से एक तस्वीर सामने आई है, जिसमें नीतीश कुमार और अखिलेश यादव नजर आ रहे हैं। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में समाजवादी पार्टी (सपा) ऑफिस की दीवार पर एक पोस्टर लगाया। पोस्टर में नीतीश कुमार और अखिलेश यादव की तस्वीरों के साथ लिखा है- ‘यूपी+बिहार= गयी मोदी सरकार।’

नीतीश कुमार को विपक्ष का चेहरा बनाने के लिए अखिलेश यादव ने दी रजामंदी?बताया जा रहा है कि समाजवादी पार्टी के नेता आईपी सिंह ने लखनऊ में पार्टी के मुख्यालय के बाहर यह बोर्ड लगवाया है। इस पोस्टर ने राजनीतिक गलियारों में हलचल पैदा कर दी है। समाजवादी पार्टी के प्रदेश कार्यालय के दीवार पर लगे ‘यूपी+बिहार= गयी मोदी सरकार’ वाले इस पोस्टर ने मोर्चे की सुगबुगाहट को और हवा दे दी है। इस पोस्टर को लेकर यह कहा जा रहा है कि नीतीश कुमार को विपक्ष का चेहरा बनाने को लेकर अखिलेश यादव ने भी अपनी रजामंदी दे दी है। इस पोस्टर को लेकर सपा प्रवक्ता आईपी सिंह ने एक ट्वीट भी किया है।

‘मोदी सरकार को सत्ता से बेदखल करके रहेंगे’- आईपी सिंह – सपा के ऑफिस की दिवार के बाहर लगे इस पोस्टर के मकसद के बारे में आईपी सिंह ने मीडिया को बताया, “यूपी और बिहार देश की सियासत की दशा-दिशा तय करने वाले राज्‍य हैं। ये दोनों बड़ी आबादी वाले राज्‍य हैं। साथ ही राजनीतिक रूप से जागरूकता भी यहां है। विपक्षी दलों ने अब मोदी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। निश्चित ही यह अपने मकसद में सफल रहेगा। इस बार का लोकसभा चुनाव केंद्र से मोदी सरकार को हटाने के लिए हो रहा है। सभी विपक्षी दल मिलकर मोदी सरकार को सत्‍ता से बेदखल करके रहेंगे। यूपी और बिहार की इसमें बड़ी भूमिका होगी।”

लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी दलों को एकजुट करना चाहते हैं नीतीश कुमार – बिहार में BJP और JDU का गठबंधन टूटने के बाद नीतीश कुमार बीजेपी के खिलाफ आक्रामण रुख अपनाए हुए हैं और विपक्षी दलों के नेताओं से मुलाकात कर रहे है। पिछले दिनों उन्होंने सपा प्रमुख अखिलेश यादव, कांग्रेस नेता राहुल गांधी। एनसीपी नेता शरद पवार समेत कई नेताओं से मुलाकात की थी। लोकसभा चुनाव से पहले नीतीश कुमार विपक्षी दलों को एकजुट करना चाह रहे हैं। अभी हाल में ही नीतीश कुमार ने कहा था कि अगर सभी विपक्षी दल एकजुट होकर चुनाव लड़े तो बीजेपी को चुनाव हराया जा सकता है।

रिपोर्ट – राम गोपाल सैनी 

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

विडियो देखने के लिए –  https://www.youtube.com/channel/UCyLYDgEx77MdDrdM8-vq76A

अपने आसपास की खबरों, लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9214996258, 7014468512,9929701157.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *